इस युवा बल्लेबाज ने दो बड़े बल्लेबाजों के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, आतिशी पारी देख उड़ गए विपक्षी खिलाड़ियों के होश
आईपीएल 2023 के 42वें मुकाबले में नतीजा कुछ भी रहा हो, टीम कोई भी जीती हो लेकिन 21 वर्ष के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने सभी क्रिकेट फैंस का दिल जरूरत जीत लिया। सिर्फ अपनी टीम ही नहीं विपक्षी टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच के बाद उनकी जमकर तारीफ की।
यशस्वी ने 62 गेंदों पर 124 रनों की धुआंधार पारी खेली और अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ दिया। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते आए इस बल्लेबाज ने अब आईपीएल में भी अपनी छाप छोड़ दी है। इस शानदार पारी में इस यशस्वी बल्लेबाज ने ब्रेंडन मैकुल्लम और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया।
यशस्वी जायसवाल ने 124 रनों की अपनी इस पारी में 16 चौके और 8 छक्के समेत कुल 24 बाउंड्री लगाईं। आईपीएल इतिहास की एक पारी में क्रिस गेल की सर्वाधिक 30 बाउंड्री की बाद यह दूसरी सबसे ज्यादा हैं।
यानी यशस्वी ने मैकुल्लम और डी विलियर्स की 23-23 बाउंड्री के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। मैकुल्लम ने 2008 में और एबीडी ने 2015 में यह कारनामा किया था। अब इस दशक में यशस्वी जायसवाल ने इन दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
युवा यशस्वी की शानदार पारी के बाद विपक्षी टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी खुश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद इस खिलाड़ी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, मैंने उन्हें पिछले साल भी देखा था।
इस साल वह अपने खेल को एक नए लेवल पर ले जा चुके हैं। मैंने उनसे पूछा कि इतनी ताकत कहां से ला रहे हैं। तो उन्होंने बताया कि वह अपना ज्यादातर समय जिम में बिताते हैं। वह गेंद को काफी अच्छे तरह से टाइम कर रहे हैं।