पहलवानों और किसानों ने सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के साथ-साथ किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है. पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट के साथ-साथ राकेश टिकैत और महत चौबीसी खाप पंचायत के प्रधान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी

संवाददाता सम्मेलन में कहा गया, “आज की पंचायत में फैसला लिया गया है कि हमारी खाप के लोग रोज यहां पर आएंगे अगर 15 दिन में सरकार नहीं मानी तो 21 मई को फिर मीटिंग होगी और उस मीटिंग में आगे क्या रणनीति होगी उस पर फैसला लिया जाएगा. खाप पंचायत के प्रधान ने कहा कि पहलवानों ने जो संघर्ष शुरू किया है हम सब चाहे खाप पंचायत हो या किसान संगठन को बाहर से समर्थन देंगे.

हम उनके आंदोलन को मजबूत करेंगे. बृजभूषण का इस्तीफा लेकर जेल में बंद किया जाए ताकि हमारी लड़कियों पर जिसने हाथ डाला है उसे अदालत की ओर से सजा दिलाई जाए. सरकार को 21 मई की डेडलाइन दे रहे हैं. इसके बाद एक बड़ा फैसला लिया जाएगा.

क्या बोले राकेश टिकैत?

उन्होंने कहा, “हमारे गांव के लोग दिन में आएंगे रात में चले जाएंगे. जिन लोगों को रात में रुकना है वह रुक भी सकते हैं. जो कमेटी पहले से तय हुई है वहीं कमेटी इस आंदोलन को चलाएगी. हम बाहर से सपोर्ट करेंगे. 21 तारीख तक सरकार बातचीत नहीं करती है और समाधान नहीं निकालती तो इसके बाद आगे की रणनीति फिर बनाएंगे.

ये बच्चे हमारी और देश की धरोहर हैं. हम हर संभव मदद करेंगे. आज शाम को 7:00 बजे कैंडल मार्च निकालेंगे.”

उन्होंने ये भी कहा कि ये आंदोलन लंबा चलेगा. इसके लिए हमें तैयार रहना होगा. पूरे देश में आंदोलन चलाने के लिए तैयार हैं. 21 तारीख को 5 हजार किसान जंतर मंतर कूच करेंगे.

पुलिस की परमीशन पर

पुलिस परमीशन पर उन्होंने कहा, “आज भी तो पुलिस की परमिशन नहीं थी लेकिन फिर भी हम यहां आ गए. हमने कोई आंदोलन हाईजैक नहीं किया है. ये आंदोलन इन्हीं पहलवानों का है. हमारा तो बाहर से समर्थन है.”

विनेश फोगाट ने क्या कहा?

विनेश फोगाट ने कहा, “सभी बड़े बुजुर्गों का सम्मान है. 21 तारीख के बाद हमारी तरफ से बड़ी कॉल ली जा सकती है. जो भी फैसला होगा वह हमारे कोच खलीफा सबका होगा. हमारा आंदोलन किसी ने हाईजैक नहीं किया है. हर देश की बेटी का आंदोलन है.

लड़ाई कितनी भी लंबी हो हम लड़ने को तैयार हैं. हम कंपटीशन में जरूर हिस्सा लेंगे. हम प्लान कर रहे हैं कि हमारी ट्रेनिंग चलती रहे. हमारी एक ही डिमांड है कि बृजभूषण की गिरफ्तारी हो. उसके बाद उनकी इंटेरोगेशन हो.”

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *