WTC Final : टीम इंडिया का ऐलान, 17 महीने बाद रहाणे ने की वापसी, रोहित करेंगे कप्तानी

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा.

टीम इंडियाा में अजिंक्‍य रहाणे की वापसी  

बीसीसीआई की ओर  से जिस टीम का ऐलान किया गया है, उसमें सबसे बड़ा और अहम नाम अजिंक्‍य रहाणे का है। वैसे तो उन्‍हें टेस्‍ट स्‍पेशलिस्‍ट कहा जाता है, लेकिन खराब फार्म के कारण उनकी जगह चली गई थी, लेकिन अब करीब 17 महीने के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर अजिंक्‍य रहाणे ने टीम इंडिया में वापसी कर ली है.

इसका कारण आईपीएल 2023 है, जहां वे एमएस धोनी की कप्‍तानी में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए खेल रहे हैं. यहां पर वे विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी कर रहे हैं.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सात जून से खेला जाएगा फाइनल मुकाबला।


डब्‍ल्‍यूटीसी की अंक तालिका में नंबर एक और दो पर रहने वाली टीमों की फाइनल में एंट्री हुई है। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का जीत प्रतिशत 66.67 रहा था, यानी टीम इंडिया नंबर एक पर थी, वहीं टीम इंडिया 58.8 के जीत प्रतिशत के साथ नंबर दो पर रही थी।

फाइनल मुकाबला सात जून से इंग्‍लैंड के ओवर मैदान पर खेला जाएगा। मैच में अगर बारिश बाधा बनती है तो उसके लिए एक दिन रिजर्व भी रखा गया है। वैसे तो पांच दिन 11 जून को खत्‍म हो जाएंगे, लेकिन अगर बारिश के कारण व्‍यवधान पड़ा तो 12 जून को भी मैच खेला जा सकता है। 

20 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में होगी भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया की फाइनल में टक्‍कर

दुनिया की दो सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेट टीमों के बीच करीब 20 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएग. इससे पहले साल 2003 में वनडे विश्‍व कप में सौरव गांगुली की कप्‍तानी वाली टीम इंडिया और रिकी पोंटिंग की कप्‍तानी वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ था, तब भारतीय टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. अब रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम के पास मौका होगा कि उस हार का बदला 20 साल बाद लिया जाए.

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *