ये खूबसूरत एक्ट्रेस धोनी की है दीवानी, बोलीं- माही कप जीतकर लाना है

प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया पर रातों रात मशहूर होने वाले सितारों में से एक है आंख मारकर पूरे भारत को अपना फैन बना दिया था. विंक गर्ल के नाम से मशहूर प्रिया प्रकाश वारियर के लाखों चाहने वाले हैं. प्रिया इन दिनों भले ही फिल्मों में कम नजर आती हों लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वे अपने फैन्स संग जुड़ी रहती हैं.

ऐसे में प्रिया प्रकाश वारियर का एक नया पोस्ट इस समय चर्चा में आ गया है. दरअसल प्रिया ने क्रिकेटर देखते हुए का एक वीडियो साझा किया है और साथ ही इसके जरिए अपने दिल की बात कही है.

प्रिया प्रकाश ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने एक कैप्शन भी लिखा है और बताया है कि वे महेंद्र सिंह धोनी की कितनी बड़ी फैन हैं. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा ‘दैट्स द वे माही वे…क्या अनुभव था!

हमेशा से हम सबके प्यारे कैप्टन कूल की फैन रही हूं और उनको लाइव खेलते देखना किसी ऑनर से कम नहीं था. स्टेडियम में मैं पहली बार क्रिकेट मैच देख रही थी. अविश्वसनीय, बस इतना कहना चाहती हूं. और CSK कप जीतो’.

प्रिया प्रकाश ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे स्टेडियम में मैच देख रही है और साथ ही येलो कलर की जर्सी में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को चीयर करती दिख रही हैं. बता दें ये मैच पिछले हफ्ते खेला गया था जिसमें चेन्नई ने मुंबई को हरा दिया था. प्रिया प्रकश के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है,

‘CSK की फैन wow’. तो एक अन्य ने लिखा है, ‘माही तो मेरे भी फेवरेट हैं. व्हाट ए प्लेयर’. इस तरह से प्रिया प्रकाश वारियर के पोस्ट को एक घंटे में 1 लाख से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं. 

वैसे ये पहली बार नहीं है जब प्रिया ने धोनी को अपना पंसदीदा क्रिकेटर बताया है सालों पहले साल 2018 में प्रिया ने एक साक्षात्कार में बताया था कि वो थाला या यानि की धोनी को बेहद पसंद करती हैं औऱ वो उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *