तपती गर्मी में राहत देंगे ये विंडो AC, 50 डिग्री पर कमरा कर देगा कूल
इस साल अप्रैल में ही गर्मी अपने शबाब पर है, मई आते ही गर्मी मुहाल कर देगी, ऐसे में गर्मी से बचने के लिए हम आपको कुछ सस्ते AC के बारे में बता रहे हैं
हम आपको Window AC’s के बारे में बता रहे हैं जिन्हें 25,000 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इन्हें Amazon पर उपलब्ध कराया गया है। इन सभी की रेटिंग भी अच्छी है।
Amazon Basics 0.75 Ton 4 Star Fixed
Speed Window AC:यह एक साल की वारंटी के साथ आता है। इसमें टर्बो कूल और डस्ट फिल्टर दिया गया है। वैसे तो इसकी कीमत 31,990 रुपये है लेकिन इसे डिस्काउंट के साथ 23,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे आप EMI पर 1,146 रुपये हर महीने देकर खरीद सकते हैं।
इसकी क्षमता 0.75 टन की है। इसे 4 स्टार रेटिंग दी गई है। कंपनी के अनुसार, यह बिजली की कम खतप करता है। इसमें स्लीप फीचर, टर्बो कूलर मोड, सेट टाइमर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह 48 डिग्री तक की गर्मी में आपको ठंडक दे सकता है। इसकी कूलिंग कैपेसिटी 2750W है।
Blue Star 0.8 Ton 3 Star Fixed Speed
Window AC:इसे 30,000 रुपये के बजाय 24,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसमें टर्बो कूल और ह्यूमिडिटी कंट्रोल फीचर दिया गया है। इसे EMI पर हर महीने 1,194 रुपये देकर खरीदा जा सकेगा। इसमें कॉपर कंडेंसर दिया गया है।
इसकी क्षमता 0.8 टन है। यह 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है। यह एक साल में बिजली की खपत 648.7 यूनिट्स करता है। इसके कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी दी गई है। इसमें हाई एनर्जी एफिशियंट रोट्री कंप्रेसर मौजूद है।