कोहली ने अनुष्का के साथ खूबसूरत तस्वीर की शेयर, फैंस ने लिखा, ‘बेस्ट कपल ऑफ द वर्ल्ड’

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इन दिनों IPL खेल रहे हैं. उन्होंने अभिनेत्री और पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ के बेहद ही रोमांटिक तस्वीर शेयर की. आरसीबी अपना अगला मैच 6 मई, शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी. 

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और विराट तस्वीर में दोनों किसी होटल में बैठे हुए दिख रहे हैं. कोहली ने ब्लैक शर्ट पहनी हुई है. वहीं, अनुष्का शर्मा एक खूबसूरत ड्रेस में नज़र आ रही हैं.

तस्वीर में कोहली, अनुष्का शर्मा के कंधे पर हाथ रखे हुए हैं. दोनों की ये रोमांटिक पोज़ फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस दौरान विराट ने अपने हाथ में रिस्ट वॉच पहनी हुई है. 

इस तस्वीर को शेयर करते हुए विराट कोहली ने कैप्शन में दो लाल कलर के लिए के दिल के इमोजी बनाए हैं और उनके बीच एक इनफिनिटी का इमोजी जोड़ा है. विराट अपने कैप्शन से प्यार की गहराई को बताने की कोशिश कर रहे हैं. यानी वो बता रहे हैं कि दोनों का प्यार अनंत है.  

फैंस ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. तकरीबन एक घंटे पहले शेयर की इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर 12 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं.

वहीं तमाम कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर चुके हैं. एक यूज़र ने दिल की इमोजी के साथ कमेंट करते हुए लिखा, “बेस्ट कपल इन द वर्ड” एक दूसरे यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “रब ने बना दी जोड़ी.”

विराट कोहली बीते कुछ दिन पहले ही अनुष्का शर्मा के एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों कार में बैठे दिख रहे थे. उस तस्वीर के ज़रिए विराट कोहली ने बताया था कि वो वाइफ अनुष्का के साथ दिल्ली की सैर पर निकले हैं. 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *