कोहली की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक, विराट के इतने करीब कैसे पहुंचा फैन

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच मैच के दौरान विराट कोहली की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है. मैच के बीच में ही एक व्यक्ति बाउंड्री को फांदकर कोहली तक पहुंच गया.

शख्स ने कोहली के पैर छुए और आशीर्वाद लिया. लेकिन कोहली इस दौरान थोड़े असहज नजर आए. हालांकि, उन्होंने उस व्यक्ति को गले लगाया. यह नजारा देखकर हर कोई वहां दंग रह गया.

आखिर कोई व्यक्ति क्रिकेटर के इतने करीब कैसे जा सकता है, जबकि इकाना स्टेडियम के बाहर अंदर दोनों और सुरक्षा के कड़े इंतजाम (Tight Security) किए गए थे. ऐसा तब हुआ, जब विराट कोहली को लगातार सोशल मीडिया (Virat Kohli Social Media) पर ट्रोल किया जाता रहा है. अक्सर उन्हें सोशल मीडिया पर टारगेट किया जाता है. इसे कई क्रिकेट प्रेमी सुरक्षा में चूक और बड़ी लापरवाही के नजरिए से देख रहे हैं.

इस पूरे मामले पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने के प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र गिरी ने बताया कि मामला पूरा संज्ञान में है लेकिन व्यक्ति का पता नहीं चल पा रहा है कि वह कौन था. हालांकि टीम जांच कर रही है. जल्द ही इस व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ और कार्रवाई की जाएगी

इस पूरे मैच में विराट कोहली की गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से भी बहस हुई थी. यह मैच बेहद दिलचस्प, रोचक और आक्रामक था. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 18 रन से लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया. इस पूरे मैच के बाद से ही सोशल मीडिया ट्विटर पर विराट कोहली लगातार ट्रेंड कर रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *