कोहली की वजह से हारी RCB, स्ट्राइक रेट पर उठे सवाल

शनिवार को RCB कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले अपने गुरु का आशीर्वाद लिया. मैच में अर्धशतक भी जड़ा, पर वो अर्धशतक RCB को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत नहीं दिला सका.

181 रन का बड़ा लक्ष्य बनाकर भी RCB मुकाबला हार गई. दिल्ली कैपिटल्स ने उसके दिए 182 रन के लक्ष्य को 16.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. RCB की हार के बाद कहा गया कि 20-25 रन कम बने. सवाल है रन कम कैसे पड़ गए? जवाब में विराट कोहली की बल्लेबाजी को निशाना बनाया गया.

DC के खिलाफ विराट कोहली ने 46 बॉल पर 55 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक 120 से भी कम का रहा. यानी कि उन्होंने 119.56 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. विराट कोहली अपने इसी स्ट्राइक रेट को लेकर घिर गए.

स्ट्राइक रेट को लेकर विराट कोहली पर सवाल उठना लाजमी भी था. ऐसा क्यों इसका पता आपको तब बेहतर चलेगा जब आप उनकी इनिंग का पोस्टमार्टम करेंगे. विराट कोहली ने पहले ओवर से लेकर 16वें ओवर तक बल्लेबाजी की. यानी कि पूरा पावरप्ले और मिडिल ओवर उन्होंने खेला.

अब जरा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पावरप्ले में बनाए उनके रन को देखिए. यहां उन्होंने 20 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए. वहीं मिडिल ओवर्स में 26 गेंदों पर 33 रन ठोके. स्ट्राइक रेट दोनों जगह गोल ही दिखी.

कहीं भी कोहली की बल्लेबाजी T20 क्रिकेट के मिजाज से मेल खाती नहीं दिखी. अब ऐसा होगा तो परिणाम तो भुगतना पड़ेगा ही, वही RCB के साथ भी हुआ.

RCB ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला 7 विकेट से गंवा दिया. उसने जो रन 4 विकेट खोकर बनाए दिल्ली ने वो काम 3 विकेट खोकर कर दिया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *