कोहली के लिए क्या बोल गईं एक्ट्रेस अनन्या पांडे, सोशल मीडिया पर फैंस ने कर दिया ट्रोल
IPL 2023 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली अपने दमदार फॉर्म में हैं। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम का प्रदर्शन औसत ही रहा है। विराट कोहली के अलावा फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की है।
यही कारण है कि टीम 8 में से सिर्फ 4 मुकाबले में ही जीत हासिल कर सकी है जबकि तीन मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
हालांकि आरसीबी को बेशक उस तरह की सफलता नहीं मिल पाई है जैसे की उसके फैंस उम्मीद कर लेकिन विटा कोहली के बल्ले से इस सीजन में अब तक कुल 5 अर्धशतक आ चुके हैं। यही कारण है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को लगता है कि कोहली आईपीएल के 16वें सीजन में ऑरेंज कैप विजेता बनेंगे।
स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में शामिल हुईं अनन्या से पूछा गया कि इस साल ऑरेंज कैप कौन जीतेगा। इस पर अनन्या ने कहा, ‘विराट कोहली इस बार ऑरेंज कैप जीतने वाले हैं।’ अनन्या के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे।
आईपीएल 2023 में विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। विराट कोहली रन मनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। इस सीजन में कोहली 8 मैचों में 142.30 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतकीय पारी खेली है। आईपीएल के 16वें सीजन में कोहली का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 82 रन का है।
वहीं आरसीबी के ही फाफ डु प्लेसिस मौजूदा सीजन में ऑरेंज कैप धारक है। डुप्लेसिस इस सीजन में 167.46 की औसत से 422 रन बना चुके हैं। डु प्लेसिस भी आरसीबी के लिए इस सीजन में कुल 5 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 84 रन का है।