RCB की टीम के साथ विराट और अनुष्का ने किया डिनर, अनुष्का के लुक पर फिदा हुए कोहली

स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक ओर जहां किंग कोहली के बल्ले से मैदान पर जमकर रन निकल रहे हैं तो वहीं एक्ट्रेस भी अपने पति को चीयर करने स्टेडियम पहुंच रही हैं। मैदान से अनुष्का शर्मा के कई रिएक्शन भी वायरल हो रहे हैं। 

हाल ही में अनुष्का शर्मा ने आरसीबी की टीम और अपने पति के साथ डिनर किया। पूरी टीम ने लखनऊ के लिए उड़ान भरने से पहले बेंगलुरु के एक रेस्टोरेंट में साथ में डिनर किया, जिसकी फोटो आरसीबी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई है। 

फैंस को पसंद आई आरसीबी टीम की फोटोज

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटोज में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के अलावा कई अन्य क्रिकेटर्स नजर आ रहे हैं। पहली फोटो में विरुष्का मोहम्मद सिराज के साथ पोज दे रहे हैं। अनुष्का ने इस मौके पर मस्टर्ड कलर का टॉप और ब्लैक जींस कैरी की तो वहीं विराट व्हाइट शर्ट और डेनिम में नजर आए।

मोहम्मद सिराज प्रिंटेड शर्ट और व्हाइट पैंट्स में नजर आ रहे हैं। अन्य फोटोज में टीम के और कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। फैंस को फोटोज काफी पसंद आ रही है और पोस्ट पर जमकर लाइक-कमेंट कर रहे हैं।

बुधवार को अनुष्का शर्मा, विराट कोहली और आरसीबी की टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचीं थी। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में आरसीबी की टीम को 21 रनों से हार मिली थी। हालांकि विराट कोहली ने मैच में तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा था, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सकी। 

टूर्नामेंट में विराट अब तक 5 अर्धशतक बना चुके हैं और वह ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरे नंबर पर हैं। आरसीबी ने अभी तक खेले 8 मैचों में से  4 में जीत दर्ज की है। टीम अपना अगला मैच 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी।

कई मौकों पर विरुष्का ने बटोरी सुर्खियां

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को कुछ दिनों पहले बेंगलुरु के एक होटल में साथ में लंच करते देखा गया था। लंच के बाद जैसे ही कपल बाहर निकला, फैंस ने उन्हें घेर लिया। इसके अलावा हाल ही में एक इवेंट में दोनों बैडमिंटन खेलते नजर आए थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *