UPSC Exam : अनुराग जिन्हें दुनिया आईएएस के नाम से जानती है कभी फेल हुए थे 12वीं और ग्रेजुएशन में

UPSC Exam : यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक परीक्षा होती है। इसमें सफलता हाथ लग पाना आसान नहीं होता है। ऐसा कहा जाता है यूपीएससी की परीक्षा वहीं पास कर सकता है, जो बचपन से ही पढ़ने में तेज हो और जिसकी बुद्धि तेज चलती हो, वही यूपीएससी का अफसर बन सकता है और वही व्यक्ति यूपीएससी की परीक्षा भी पास करता है। परंतु ऐसा जरूरी नहीं होता है कई छात्र ऐसे भी होते हैं जो स्कूल या कॉलेज में असफल हुए हैं उसके बावजूद भी वह आईएएस अफसर बन गए हैं। ऐसा ही एक उदाहरण आईएएस अनुराग कुमार का है।

अनुराग ने आठवीं कक्षा तक हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़ाई की थी। इसके बाद अनुराग ने अंग्रेजी मीडियम स्कूल में दाखिला लिया। हिंदी के छात्र के लिए अचानक से अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। इसके बावजूद भी दसवीं कक्षा में उन्होंने 90% अंक प्राप्त किए परंतु किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। 12वीं के प्री बोर्ड परीक्षा में वह गणित में फेल हो गए और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में वह पास हुए।

UPSC Exam

UPSC Exam : अनुराग ने दिल्ली विश्वविद्यालय में लिया दाखिला 

स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में अनुराग कश्यप ने दाखिला लिया। उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करनी शुरू की। इस दौरान वह कई सारे पेपर में फेल हुए परंतु उन्होंने हार नहीं मानी और ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।

पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद अनुराग कुमार ने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करने का फैसला किया। स्कूल में फेल होने वाले छात्र ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) पास कर ली। परंतु वह अपनी आने वाली रैंक से बिल्कुल भी खुश नहीं थे इसीलिए उन्होंने दोबारा परीक्षा देने का फैसला किया। 2018 में यूपीएससी की परीक्षा में अनुराग कश्यप ने ऑल इंडिया 48वां रैंक हासिल किया था।

Also Read : जानिए निधि सिवाच की कहानी जिन्होंने खुद को 6 महीने तक कमरे में बंद किया और बिना कोचिंग के यूपीएससी की टॉपर बनी

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *