UPSC Exam : एक ही परिवार के 4 बच्चों ने पिता का नाम किया रोशन आईएएस आईपीएस अधिकारी बनकर कर रहे हैं देश की सेवा

UPSC Exam : दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक परीक्षा यूपीएससी की होती है इसको क्लियर करना आसान नहीं होता है। लेकिन सपना हर कोई युवा वर्ग देखता है। इस परीक्षा में सफल हो पाना इतना आसान नहीं होता है इसी की वजह से सैकड़ों युवाओं को हर साल निराशा हाथ लगती है।

जो छात्र इस परीक्षा को बात करने में सफल हो जाते हैं उन सभी का भविष्य बहुत ही सुनहरा हो जाता है ऐसी ही एक कहानी एक परिवार कि हम बताने जा रहे हैं जिसमें एक दो नहीं बल्कि 4 बच्चों ने यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) को पास कर के वर्तमान समय में आईएएस और आईपीएस पदों पर चयन होकर देश सेवा का कार्य किया है।

UPSC Exam

UPSC Exam : सभी भाई बहनों ने पास ही यूपीएसी परीक्षा

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में स्थित लालगंज गांव में अनिल प्रकाश मिश्र के चार बच्चे है दो बेटे और दो बेटियां। अनिल प्रकाश मिश्र ग्रामीण बैंक में मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत है। बचपन से ही चारों बच्चों की पढ़ाई पर उन्होंने बहुत ध्यान दिया है।

ऐसे में अनिल प्रकाश मिश्रा के बच्चों ने भी अपने पापा का सपना पूरा करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी और वह यूपीएससी की तैयारी करने में लग गए। उसके बाद एक-एक करके चारों बहन भाइयों को परीक्षा पास करने में सफलता मिल चुकी है और आज यह चारों बहन भाई देश के उच्च पदों पर कार्यरत भी है।

UPSC Exam : बड़े बेटे से लेकर छोटे बेट सभी सरकारी ऑफिसर

अनिल प्रकाश मिश्रा के बड़े बेटे योगेश मिश्रा आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बरेली लालगंज से ही की थी। उसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई को पूरा किया कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद में नोएडा की एक कंपनी में उनकी नौकरी लग गई।

लेकिन उनको बहुत जल्दी ही समझ आ चुका था कि जिस फील्ड में वह काम कर रहे हैं उनके लिए सही नहीं है। ऐसे में योगेश ने सिविल सर्विस की तैयारी करनी शुरू कर दी। उसके बाद 2013 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा को पास करके आईएएस ऑफिसर के रूप में देश सेवा को चुना।

 इसी तरह मिश्रा जी की दूसरी बेटी क्षमा मिश्रा ने यूपीएससी (UPSC Exam) की तैयारी की पहले 3 प्रयासों में उनको सफलता नहीं मिल सकी थी लेकिन फिर भी क्षमा ने हिम्मत नहीं हारी और वापस से तैयारी में जुट गई। चौथी बार में उन्होंने परीक्षा को पास करके आज वर्तमान समय में आईपीएस ऑफिसर के पद पर मौजूद है। अनिल प्रकाश मिश्रा की तीसरी बेटी माधुरी मिश्रा ने अपने बड़े भाई बहन के नक्शे कदम पर चलते हुए 2014 में यूपीएससी की परीक्षा को पास करके सफलता को हासिल किया और झारखंड कैडर में बतौर आईएएस अधिकारी के रूप में काम कर रही है।

 इसी प्रकार अनिल प्रकाश मिश्रा के सबसे छोटे बेटे लोकेश मिश्रा ने भी सन 2015 में यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) को पास करके 44 वी रैंक को हासिल किया और आज वह भी आईएएस अधिकारी के रूप में देश सेवा में भागीदारी दे रहे हैं। अनिल कभी सोचा भी नहीं था कि उनके चारों बच्चे सिविल सर्विस में इतना ऊंचा मुकाम हासिल कर पाएंगे लेकिन उनके बच्चों ने ना केवल अपने पापा के सपने को पूरा करके दिखाया बल्कि उनके माता-पिता को भी बहुत गर्व महसूस करवाया है।

Also Read : IAS Arti Dogra : बहुत उड़ाया समाज के लोगों ने मजाक, लेकिन हार नहीं मानी साढ़े तीन फीट की आरती डोगरा ने, पहले ही प्रयास में पास की यूपीएससी की परीक्षा

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *