UP गजब है, निकाय चुनाव में रशियन बाला का डांस, नाच दिखाकर बनेंगे नेता
कानपुर में निकाय चुनाव का प्रचार-प्रसार जोरों पर चल रहा है. कानपुर में दूसरे चरण में चुनाव होने हैं. कानपुर नगर निकाय चुनाव में और राजनीतिक दल अपने वोटरों को रिझाने में लगे हैं. नेता लोग शहर के मुद्दों को हल करने के लिए जनता से लुभावने वादे भी कर रहें हैं. शहर के ही एक निर्दलीय प्रत्याशी का चुनाव प्रचार कुछ अलग अंदाज में है.
ऐसा दावा किया जा रहा कि अपने वार्ड के वोटरों को लुभाने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी रशियन (विदेश लड़कियों) का नाच करवा रहे हैं. सोशल मिडिया में रशियन डांसर का वीडियो वायरल है. इस वीडियो के साथ ही एक पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल है.
इस पत्र में कानपुर के काकादेव इलाके के आंबेडकर पुरम के निर्दलीय पार्षद संजय का नाम लिखा है. उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से अपने वार्ड में रशियन डांस करने की परमिशन मांगी है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है. उसमें एक लड़की डांस करती हुई दिखाई दे रही है. वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच की जा रही है.
सोशल मीडिया में वायरल पत्र में अंबेडकर पुरम से निर्दलीय प्रत्याशी संजय दुबे ने रशियन डांसरों का नाच और शराब पिलाने की अनुमति मांगी थी. फिलहाल अनुमति के लिए लिखे गए पात्र और डांस के वीडियो के सामने आने के बाद तरह-तरह की चर्चा सोशल मीडिया में चल रही हैं.
पत्र में अनुमति के लिए रिटर्निंग ऑफिसर को साफ लिखा गया है की प्रत्याशी निर्दलीय है. चुनाव चिन्ह पेंसिल है. वह अपने क्षेत्र की जनता को रशियन डांस और शराब पीला कर लुभाना चाहते हैं.
फिलहाल मामले के प्राथमिक जांच में कानपुर काकादेव थाना पुलिस अधिकारियों का कहना है की इस वीडियो और पत्र का संजय दुबे पार्षद प्रत्याशी से कोई लेना देना नहीं है. जांच में वीडियो भी काकादेव इलाके का नहीं पाया गया है.