UP board 10वीं-12वीं के रिजल्ट की तारीख फाइनल, बोर्ड ने जारी की नोटिस
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कल दोपहर 1.30 बजे बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से घोषित होगा. यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं में कुल 54 लाख 54 हजार 174 छात्र छात्राएं परीक्षा में हुए थे.
10वीं में 29 लाख 7 हजार 533 और 12वीं में 25 लाख 46 हजार 640 परिक्षार्थी शामिल हुए थे. बोर्ड सचिव द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के साथ ही मार्कशीट चेक करने का लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर लाइव हो जाएगा.
स्टूडेंट्स अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से अपनी ई-मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट उनके स्कूल से ही फिजिकल मोड में मिलेगी.
upresults.nic.in
upmsp.edu.in
results.upmsp.edu.in
upmspresults.up.nic.in
results.gov.in
results.nic.in
3.19 करोड़ कॉपी चेक करने के लिए कुल 1,43,933 परीक्षक नियुक्त किए गए थे. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के अधिकारियों के मुताबिक, इसमें लगभग 1.86 करोड़ हाई स्कूल की कॉपी शामिल हैं, जिसके लिए 89,698 परीक्षक नियुक्त किए गए थे और अन्य 1.33 करोड़ इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं, जिसके लिए 54,235 परीक्षक नियुक्त किए गए थे.
4 लाख से ज्यादा छात्रों ने छोड़ी थी बोर्ड परीक्षा
इस साल 4 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वी परीक्षा छोड़ी है. कुल 4,31,571 छात्रों में से कक्षा 10वीं के 2,08,953 छात्रों और 12वीं क्लास के 2,22,618 छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए.