UP Board 10th: इंतजार खत्म, 89.78 % छात्र-छात्राएं हुए पास, यहां देखें सबसे सटीक Result
इस वर्ष कुल 89.78 फीसदी विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिली है. यूपी बोर्ड एग्जाम में शामिल छात्र-छात्राएं यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इस वर्ष यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं क्लास की परीक्षा में 58 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. बोर्ड ने एग्जाम के लिए 8752 केंद्र बनाए थे. साथ ही बोर्ड की तरफ से नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
बोर्ड ने 10वीं क्लास की परीक्षा 16 फरवरी से लेकर 03 मार्च तक आयोजित कराई थी. 10वीं क्लास की परीक्षा के लिए 31.2 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिनका आज रिजल्ट आ गया है.
यूपी बोर्ड की परीक्षा में प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं. इस साल 10वीं क्लास की परीक्षा में कुल 89.78% विद्यार्थी पास हुए हैं. छात्रों के पास प्रतिशत की बात करें तो वह 86.86% रहा. जबकि छात्राओं का पास फीसदी 93.34 है. वहीं, साल 2022 में हाई स्कूल एग्जाम का पास प्रतिशत 80.18% रहा था.
UP Board 10th Result 2023
स्टेप 1: सबसे पहले छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: फिर छात्र होम पेज पर यूपी बोर्ड 10वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर यहां दर्ज करें.
स्टेप 4: अब छात्र का यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: इसके बाद छात्र रिजल्ट पेज को डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6: आखिरी में छात्र रिजल्ट के पेज की एक हार्ड कॉपी निकाल लें.