ट्रेन: चोर चाह कर भी क्यों नहीं चुरा पाते हैं ट्रेन में लगे हुए पंखे? कारण जानकर रह जाएंगे हैरान…

ट्रेन: भारत में ज्यादातर लोग ट्रेन से ही सफर करते हैं. देश में ऐसे कई लोग हैं जिनकी जिंदगी ट्रेन से शुरू होकर ट्रेन पर ही खत्म हो जाती है. आज के समय में ट्रेन ऐसा साधन है जहां आराम से बैठ कर कहीं भी दूर तक जा सकते हैं.

आजकल ट्रेनों में सफर इतना आसान हो गया कि आप घर बैठे टिकट बुक करवा सकते हैं. जिसके तहत आपको एसी कोच में सीट, खाना, सुरक्षा जैसे सारी सुविधाएं आराम से मिल जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि पहले ऐसा कुछ नहीं था. इंडियन रेलवे हालत बहुत ज्यादा खराब थी.

आपने सुना होगा कि पहले ट्रेन में काफी चोरी हुआ करती थी. चोर ट्रेन में पंखे, टॉयलेट में लगे जग, बल्ब आदि चुरा ले जाते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. पहले के मामले में अब चोरी कम होने लगी है. क्योंकि अब अगर कोई ऐसा करता है तो उसे जेल की हवा भी खानी पड़ती है.

ट्रेन

आपने सुना होगा कि अब पहले के मामले में ट्रेनों से पंखे चोरी होना बंद हो चुका है. पहले ट्रेन से पंखे चोरी होना आम बात थी. इस समस्या का समाधान निकालने के लिए इंडियन रेलवे ने ऐसा तरीका निकाला जिसके बाद चोर चाह कर भी ट्रेन के पंखे चोरी नहीं कर सकते.

लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा कौन सा तरीका है जिससे चोर पंखे नहीं चुरा सकते हैं. अगर नहीं पता तो हम आपको आज रेलवे द्वारा इस्तेमाल की गई इस तरकीब के बारे में बताने जा रहे हैं.

ट्रेन: चाहकर भी नहीं कर पाएंगे घर पर इस्तेमाल

भारतीय रेलवे ने पंखों की चोरी बढ़ने के मामलों को देखते हुए नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग का फैसला किया है. इसलिए इंजीनियर ने इस तरह के पंखे बनाए हैं जिन्हें घरों में इस्तेमाल नहीं किया जा सके. इनका इस्तेमाल केवल ट्रेन में किया जा सकता है और पैसेंजर बोगी में इनके जरिए हवा आ सकते हैं.

ट्रेन

इनको चोरी करने पर आप इन्हें बाहर कहीं घर या और कहीं पर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. अब आप ऐसा सोच रहे होंगे कि यह कैसे संभव हो सकता है. आइए हम आपको बताते हैं कि इसके पीछे क्या कारण क्योंकि कुछ लोगों को तो यह भी पता नहीं कि ट्रेन के बाहर ये पंखे कुछ काम की नहीं है.

ट्रेन: इस कारण ट्रेन के बाहर नहीं चलती है पंखे

आपको बता दें कि घरों में दो तरह की बिजली काम में लेते हैं. पहला ऐसी और दूसरा डीसी. मतलब अल्टरनेटिव करंट और डायरेक्ट करंट. अल्टरनेटिव करंट वाली बिजली का अधिकतम पावर 220 वोल्ट होगा. अगर डायरेक्ट करंट घर में इस्तेमाल हो रहा है तो उसका पावर 5, 12 या 24 वोल्ट होगा.

ट्रेन

अगर ट्रेन में लगे पंखों की बात करें तो वह 110 वोल्ट का बनाया जाता है. जो सिर्फ डीसी यानी डायरेक्ट करंट से चलता है. घरों में 5, 12 या 24 वोल्ट से ज्यादा डायरेक्ट करंट नहीं आता. इसलिए आप घर पर इन पंखों का इस्तेमाल चाह कर भी नहीं कर पाएंगे. अगर अब कोई ट्रेन से पंखे चुराता है तो उसे 7 साल की सजा होती है. उस पर जुर्माना भी लगाया जाता है और इस तरह के मामलों में जल्दी से जमानत भी नहीं होती है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *