बॉक्स ऑफिस पर धमाल काट रही द केरल स्टोरी, 3 दिन में इतना रहा कलेक्शन

द केरल स्टोरी’ को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और फिल्म ने शनिवार और रविवार को जबरदस्त कलेक्शन किया है. विपुल शाह प्रोडक्शन ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. सुदीप्तो सेन की द केरल स्टोरी की कमाई लगातार बढ़ रही है.

जहां फिल्म के आने से पहलेइस मूवी को देश में एक धर्म विशेष के लिए नफरत फैलाने वाली फिल्म बताया गया और लोगों ने इसे बैन करने के लिए कोर्ट का भी रुख किया. ट्रेलर रिलीज के बाद ही माहौल गरमा गया था और कुछ लोगों ने ‘द केरल स्टोरी’ को प्रोपेगेंडा फिल्म बताना शुरू कर दिया था, लेकिन फिल्म को दर्शकों का जमकर प्यार मिल रहा है.

दे केरला स्टोरी का बॉक्स ऑफिस पर कमाल

सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी द केरला स्टोरी’ को पर्दे पर आए हुए रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और फिल्म लगातार पर्दे पर कमाल कर रही है. अगर फिल्म की कमाई करें तोद केरला स्टोरी’ के कलेक्शन में हर दिन जबरदस्त इजाफा हो रहा है और आंकड़ों की बात करें तो द केरला स्टोरी’ ने पहले दिन 8.3 करोड़ का बिजनेस किया था.

इसके बाद शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल आया और इसने 11.22 करोड़ रुपयों का कारोबार किया. इसके साथ ही रविवार को फिल्म की कमाई ने हर किसी को हैरान कर दिया है.

रविवार को फिल्म की जबरदस्त कमाई

द केरला स्टोरी’ ने रविवार को जबरदस्त कमाई है और फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं जिसके मुताबिक द केरला स्टोरी’ की कमाई में काफी इजाफा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अब तक 15 करोड़ की कमाई कर ली है और इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 35.75 करोड़ रुपये हो गई है. इससे जाहिर है कि फिल्म लगातार कमाई कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है.

कई जगहों पर हुई टैक्स फ्री

अदा शर्मा अभिनीत फिल्म केरल में महिलाओं के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें धर्म परिवर्तन और आईएसआईएस (ISIS) में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है. ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म को विवाद भी जमकर हो रहे हैं.

जहां एक तरफ फिल्म को यूपी और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और कांग्रेस ने इस फिल्म की आलोचना की है. तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने अनाउंस किया है कि वे रविवार (7 मई 2023) से पूरे राज्य में द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग रोक दी गई.

एसोसिएशन के कहा है कि यह फिल्म लॉ एंड ऑर्डर के लिए खतरा हो सकती है. हालाकि, यह भी कहा जा रहा है कि राज्य में फिल्म को ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसलिए एसोसिएशन ने यह फैसला लिया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *