Tata Aquired A Government Company : रतन टाटा के हाथों बिकी एक और बड़ी सरकारी कंपनी
Tata Aquired A Government Company : निजीकरण के खिलाफ विरोध के बावजूद सरकार ने एक और बड़ी कंपनी बिजनेसमैन रतन टाटा को सौंप दी है यह कंपनी काफी समय से घाटे में चल रही है। यह प्लांट 30 मार्च 2022 , 2 साल से बंद है परंतु अब इस कंपनी की किस्मत बदलने वाली है।
लगभग 2 साल से यह कंपनी बंद पड़ी हुई है इस कंपनी में नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड का काम होता है। जैसे ही है रतन टाटा के हाथों में गई इसकी किस्मत बदलने लगी। टाटा स्टील के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेंद्र ने बताया कि नीलांचल इस्पात के कारखाने को अगले 3 महीने में शुरू करने का लक्ष्य है, मतलब कि अब यह कंपनी जल्द ही खुलेगी और लोगों को रोजगार मिलेगा।
Tata Aquired A Government Company : अगले 3 महीने में उत्पादन का काम शुरू
मैनेजिंग डायरेक्टर ने यह भी बताया कि मौजूदा कर्मचारियों के साथ काम करने और करीब 2 साल से बंद पड़े कारखाने को हम दोबारा तैयार करके शुरू करने जा रहे हैं। अगले 3 महीने में उत्पादन का काम शुरू हो जाएगा और अगले 12 महीने में स्थापित क्षमता प्राप्त कर लेंगे। यही नहीं टाटा स्टील एनआईएनएल की क्षमता बढ़ाकर 5000000 टन करके और इसके लिए मंजूरी भी दे दी गई है।
गौर करने वाली बात यह है कि निलाचल ओड़िशा में स्थित है यह टाटा ग्रुप की फर्म को सौंप दी गई है (Tata Aquired A Government Company)। एक अधिकारी ने बताया कि टाटा स्टील की यूनिट टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स ने इस साल जनवरी में 12,100 करोड़ रुपए के उद्यम मूल्य पर एनआईएनएल में 93.71 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की बोली लगाई है। कंपनी ने जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड और जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के एक गठजोड़ को पीछे छोड़ते हुए यह सफलता हासिल कर ली है।
मैनेजिंग डायरेक्टर का कहना है कि यह कंपनी (Tata Aquired A Government Company) 2 साल से बंद पड़ी हुई है। अब नए मजदूरों को काम मिल पाएगा और इसी के साथ लोग रोजी-रोटी भी कमा पाएंगे यह लोगों के लिए काफी काम कर साबित होगा।