WTC फाइनल के लिए सुनील गावस्कर ने चुनी बेस्ट भारतीय प्लेइंग 11, इन स्टार खिलाड़ियों का कटा पत्ता
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम की ऐलान हो गया है. भारतीय टेस्ट टीम में रहाणे की वापसी हुई है. वहीं, सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. अब फैन्स 7 जून का इंतजार कर रहे हैं जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC का फाइनल खेला जाएगा.
वहीं, अब भारतीय प्लेइंग इलेवन WTC की फाइनल के लिए क्या होगी, इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इस चर्चा में सबसे पहला नाम सुनील गावस्कर है. पूर्व दिग्गज ने WTC Final के लिए भारतीय इलेवन का ऐलान किया है. स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में बात करते हुए गावस्कर ने अपन पसंद के 11 खिलाड़ियों का चयन किया है, जो WTC Final में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं.
पूर्व भारतीय कप्तान ने ओपनर के तौर पर शुभमन गिल और रोहित शर्मा को चुना है तो वहीं नंबर 3 पर गावस्कर की पसंद पुजारा बने हैं. इसके बाद नंबर आता है विराट कोहली है. कोहली के बाद नंबर 5 पर गावस्कर की पसंद रहाणे बने हैं.
सुनील गावस्कर ने विकेटकीपर की भूमिका के लिए केएस भरत को नहीं बल्कि केएल राहुल को चुना है. यानि गावस्कर चाहते हैं कि केएल राहुल WTC फाइनल में विकेटकीपर और बल्लेबाज की दोहरी भूमिका में नजर आए. वहीं, गावस्कर ने तेज गेंदबाजी के लिए जयदेव उनादकट, शमी और सिराज शामिल करने की वकालत की है.
अश्विन और जडेजा को स्पिनर के तौर पर चुना है, टीम में जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका में होने चाहिए, ऐसी उम्मीद गावस्कर ने जताई है. वहीं, अक्षर पटेल, उमेश यादव और शार्दिुल ठाकुर को गावस्कर ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया है.
सुनील गावस्कर द्वारा चुनी गई भारतीय प्लेइंग इलेवन (WTC Final)
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रहाणे, केएल राहुल (विकेटीकीपर), रविंद्र जडेजा, अश्विन, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
भारतीय टीम WTC फाइनल के लिए
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट