Students सोच बदलो ! और बनो entrepreneur
चार ऐसे business idea बताने जा रहा हूँ जो आपकी area में कोई नही करता होगा | क्या आप भी जॉब न मिलने से परेशान है और business plan कर रहे हैं तो आपके लिए यह पॉस्ट बहुत काम आयेगी | वैसे तो आपको business अपनी hobby और इच्छा के अनुसार करनी चाहिए | पर आपको कोई business idea नहीं मिल रहा है तो आपको यह idea आपकी help कर सकते हैं | आज का topic बहुत important हैं students की लाइफ के बारे में बता रहा हूँ | देश में unemployment की बहुत बड़ी समस्या हैं | आज 60% से ज्यादा इंजीनियर्स unemployment की समस्या से जूझ रहे है | MBA का हाल तो इससे भी बुरा है | देश के 83% students unemployment रह जाते है | उन्हे कही अच्छी नौकरी नहीं मिलती हैं | एक simple college से MBA करने के बाद आज हमारे एक student को 10,000 Rs. की जॉब भी नही मिलती है | ये हाल आज हमारे देश के इंजीनियर्स और MBA के students का है तो B. Com , B.sc , B.A के students की सोचिए इनका क्या हाल होता होगा ? इनके पास तो एक ही option रह जाता हैं government जॉब | सरकारी जॉब नही मिलती हैं तो sales और marketing की 8 – 10 हजार रूपये per month की जॉब पकड़ लेते है और 10-12 घण्टे काम करना पड़ता हैं | और इस तरह से ये अपनी life खराब कर रहे है तो MBA और इंजीनियरिग के बाद जॉब क्यो नही मिल रही हैं | यह हम सब जानते है कि हमारे education system अच्छे MBA और इंजीनियर्स पैदा नहीं कर पा रही हैं जैसा जॉब के लिए चाहिए |
जाँब तो बहुत हैं पर हमारे इंजीनियर्स और MBA उस लायक नही हैं और जॉब ना मिल पाने का एक मात्र कारण यही हैं | हमारा low education system | न्यूज पेपर में जब पड़ने को मिलता हैं कि जॉब न मिलने से suicide कर ली | तो बहुत बुरा लगता है | सरकार भी जॉब creat नहीं कर पा रही हैं | तो क्या करे ?
जॉब न मिले तो जीना छोड़ दें , बैठे रहे ऐसे ही जॉब के लिए या फिर education system या government को बैठे – बैठे कोषते रहें | नहीं सबको जॉब नही मिल सकती हैं | student इस बात को अपने अन्दर ड़ाल ले , तभी हमारे देश में Entrepreneur पैदा हो सकती हैं | business के बारे में भी सोचना होगा | मैं यह नहीं कहँ रहा हूँ कि जॉब का preparation नहीं करना चाहिए | जॉब का preparation करनी चाहिए जान लगाकर करनी चाहिए | लेकिन जॉब न मिले तो उसके लिए भी तैयार रहना चाहिए | मैंनें बहुत से ग्रेजुएटर को देखा है जो age पूरी हो जाने के बाद दुबारा age कम करा कर जॉब की तैयारी शुरू कर देते हैं | तो यह पॉस्ट अखिर तक पढ़े , और अपने दोस्तो को भी बतायें जॉब मिल गयी है तो ठीक , नही मिली तो और बढ़िया , एक मौका और मिल गया अमीर बनने का | तो क्या आप business करने के लिए तैयार हैं |
1 – Catering service boys :-
“”””””””””””‘””””””””””””””””””””””””‘”””””
आपको शादियों में , पार्टियों में , इवेटं में service boys की सप्लाई करनी होगी | आपको पता ही होगा भारत में शादियॉ कितनी होती हैं , इवेटं कितने होते हैं , पार्टियॉ कितनी होती हैं | हमेशा चलेगा आपका यह business |
आपने देखा होगा आज – कल शादियो में ड्रेस कोड्स पहने हुए , तो कही टाई पेटं में, तो कही regional dress पहने हुए | जैसे राज़पूतो के wedding ceremony मे service boys राजा महाराजाओ की ड्रेसो में service boys होते है तो कही पंजाबी पगड़ी पहने हुए अलग – अलग ड्रेस कोड्स के साथ देखने को मिल जाऐगें | आपको service boys भी supply करनी होगी | आपको ज्यादा capital नहीं लगाना हैं अलग – अलग तरह के ड्रेस कोड्स खरीदने हैं | प्रोफेशनल look वाले भी पेट – शर्ट टाई वाले भी और regional 👗 भी जैसे :- मराठी ड्रेसेज , पजांबी ड्रेसेज , राजा – महाराजाओं के जैसे ड्रेसेज | ड्रेस कोड्स के साथ नया – नया innovation करना होगा | नये ड्रेसेज मे idea लगाने होगें | और अलग – अलग cat log बनाना होगा जिसमें service boys होगें आप चाहे तो इसका website भी बना सकते हैं | अपनी website में अपनी service के बारे में तथा service boys जितने भी ड्रेसेज में उपलब्ध है उन सब की picture upload करके सप्लाई कर सकते है | और अपनी marketing के लिए visiting card छपवाईयें और आस – पास के जितने भी टेंट हाउस कैटरिंग service provider हैं उनकें पास जाकर अपना visiting card दें और business start करें |
2 – Building construction supply :-
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
हम सभी घर बनाते हैं सीमेंट, ईट , बालू , birla white putty , paints , plumbers के items इन सारी चीज़ों की ज़रूरत होती हैं | इनमें से बहुत सारे लोगों के पास वक्त ही नही होता कि यह सब सामान के बारें में जानकारी लें | अगर आस – पास में कोई दुकान हैं तो तब ठीक है, नही तो बहुत problem होती हैं लोगों को | और इसी से ये business idea निकलता हैं | सीमेंट और पेंट तो easily उपलब्ध है पर ईट , बालू चिप्स ( गिट्टी ) इनकें बारे में बहुत सारे लोगों को पता भी नही हैं कि वो कैसे प्राप्त करें | आपकों करना क्या है ईट भट्टा के मालिक तथा बिरला व्हाइट पुट्टी , पेंट के ऑनर्स से टायअप करें | आपको करना क्या हैं ? उनसे रेट लेना हैं कि उनके पास बालू , गिट्टी का कैसा – कैसा verity हैं तथा उनका रेट क्या है ? आपके Area के ईट , बालू , चिप्स ( गिट्टी ) के ऑनर्स से price का डेटा ले लेना है और आपको उसके लिए एक वेबसाइट बनाना होगा जहॉ पर आप सारे डेटा को upload करें | पिक्चर्स price और product के बारें में description देना होगा | इसी बेवसाइट के threw customers आपको orders कर सकेगें और धीरे – धीरे आप और भी products add कर सकते हैं | घर बनाने के लिए जो भी ज़रूरत का सामान होता हैं उसे अपनी बेवसाइट में add करना होगा तथा आपको अपनी बेवसाइट की मार्केटिग करनी होगी और डेटा collect करना होगा |
3 – Auto Rickshaw advertisements :-
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
आपने शायद देखा होगा ऑटो- रिक्शा के साइड़ मे , पीछे advertisement होती हैं | आप इसी सर्विस को शुरू कर सकते हैं | यह बहुत ही easily जो आपको अच्छी अर्निग दे सकती हैं | जो भी अर्निंग होगा उसमे से कुछ ऑटो – रिक्शा ऑनर को देना होगा | और बाकी अपने पास रखना होगा | आपको पहले market visit करना होगा कि advertisement का rate क्या होगा ? और आपको इस business को start करने से पहले प्रिटिंग प्रेस से टॉयअप करना होगा | क्योकि आपका advertise print करके आपको देगा | आप अपने advertise को या तो आप अपने venial print करा सकते है , venial add का मतलब होता हैं एक स्टीकर जैसा , जिसे कही भी चिपकाया जा सकें , या फिर आप टेप की मदद से आँटो के पीछे या साइट मे चिपका सकते है | इसके लिए भी आपको एक बेवसाइट बनाना होगा |
एक static website पर सारा कुछ information डालना होगा | जिसमे आपको बताना होगा कि आप एक advertisement का कितना rate हैं | एक ऑटो में लगाने का कितना price देना पड़ता हैं | पचास ऑटो में चिपकाने का कितना rate देना पड़ता है तथा सौ ऑटो में चिपकाने के लिए कितना rate देना पड़ता है | इसी तरह का आपको एक price chart बनाना होगा | जो कि आपकी बेवसाइट मे रहेगा | जो भी आपकी service को use करना चाहता होगा , वो आपके बेवसाइट में जाकर advertisement rate देख सकेगा तथा इसकी marketing के लिए Template भी छपवाना होगा और templates को आपको market में देना है , जैसे :- coaching centers , schools तथा बाजार मे जाकर किसी भी सब्जी वाले को या दुकान वाले को आप अपनी template दे सकते हैं | साथ ही साथ आपको ऑटो – रिक्शा वाले के साथ भी टायअप करना होगा | आपको अपनी earning revenue मे से share देना होगा | जिससे ऑटो वाले कि भी इनकम बढ़ेगी और आपका business भी चल पड़ेगा |
4 – Maid service :-
“”””””””””””””””””””””””””
हम सब जानते हैं आज घरों में काम करने वाली maid की आवश्यकता दिनो – दिन बढ़ती ही जा रही हैं इसलिए maid की डिमाड़ मार्केट मे आये दिन बढ़ती ही जा रही हैं |
आप maid service start कर सकते है बहुत ही कम investment में , तो आपको क्या होगा ? आपको अपनी area मे शहर से दूर outer area मे जाकर जो भी ladies maid का काम करना चाहती है | उनसे बात करके टायअप करना होगा तथा उन्हे एक सर्विस से जोड़ना होगा और आपको एक community बनानी होगी maids की, इसमें दोनो का फायदा हैं | मेंड को भी जॉब मिल जाऐगी और आपका business भी चल पड़ेगा | आपकी area की जो poss area हैं उनमें maid service provide कर सकते है | शुरूआत आप सिर्फ flats मे service provide किजिए | आपको अपने maid को बस थोड़ा training देना होगा क्योकि हम जानते है हमारे घर मे जो maids काम करते है वो बहुत गन्दे कपड़े पहनते हैं तथा साफ सफाई मे ध्यान नही रखते है | तो आपको अपने maid को थोडा training देना होगा तथा एक अलग ड्रेस कोड्स भी रखना होगा | आपको अपने maid service के लिए एक चार्ज रखना होगा और उसी चार्ज मे से आपको अपना कमीशन भी रखना है | और maid को भी payment करना है | यही आपकी earning होगी |
इस तरह आप अपने area में maid service start कर सकते हैं | जिसमे बहुत अच्छी earning हो सकती हैं | क्योकि maid का बहुत डिमाड़ हैं और जो easy available नही है |
ये चार business idea से आप बहुत कम invest मे शुरू कर सकते है | हमारी कोशिश है कि simple students से लेकर University में पढ़ने वाले हर युवा के अन्दर entrepreneur ship पैदा हो सके | वे भी business के बारे मे सोचे | सिर्फ जॉब पर डिपेड़ न रहे , क्योकि आपको पता नही है आप क्या कमाल कर सकते हो ? आपके अन्दर इतनी ताकत हैं |उस अन्दर की ताकत को बाहर निकलना ही हमारा मकसद है | बस जरूरत है एक बार start करने की | अगर आप अपना 100% लगा देगें तो आप अपने जॉब से 10 गुना ज्यादा कमा सकेगें |
आपको अमीर बनाने वाला कोई ओर नहीं है आप खुद हो , बस जरूरत एक कद़म बढ़ाने की |
आपको हमारी पाँस्ट पसंद आई हो तो हमे कमेंट बॉक्स में बताये | और हमें अपने सुझाव दें क्योकि आपके सुझाव हमारे लिए बेहद ही कीमती हैं | और आपके लाइक से हमें पता चलता है कि आपको हमारी पाँस्ट पसंद आ रही हैं |
यदि आपके पास भी कोई प्रेणादायक लेख या कोई ऐसी कहानी inspirational story है जिसे आप दुसरों तक पहुँचाना चाहते हैं तो आप हमें अपने नाम और photo के साथ हमें merajazbaamail@gmail.com पर लिख भेजिए |