कोहली से नवीन उल हक ने की बदतमीजी, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट

पिछले दिनों लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ी नवीन उल हक और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली मैदान पर भिड़ गए थे. दोनों खिलाड़ियों के बीच तनातनी ने काफी सुर्खियां बटोरी. वहीं, इसके बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली आमने-सामने हो गए थे.

हालांकि, विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच रैफरी ने सख्त रूख अपनाया. दोनों खिलाड़ियों पर 100 फीसदी मैच फी फाइन लगाया गया. बहरहाल, लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ी नवीन उल हक ने एक बार फिर विराट कोहली पर भड़ास निकाली है.

नवीन उल हक ने विराट कोहली फिर निशाना साधा है. दरअसल, इस अफगान खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में गौतम गंभीर के साथ अपनी फोटो लगाई है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि लोगों के साथ वैसा ही व्यवहार करें जिसके वो योग्य हैं.

और लोगों के साथ उसी तरह बात करें जिसके वो हकदार हैं… इसके अलावा नवीन उल हक ने गौतम गंभीर को GOAT बताया. वहीं, इस पोस्ट पर गौतम गंभीर ने भी कमेंट किया है. गौतम गंभीर ने कमेंट में लिखा है कि जैसे हो वैसे रहना… बदलना नहीं.

हालांकि, नवीन उल हक ने विराट कोहली का नाम नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि अफगान खिलाड़ी ने पूर्व भारतीय कप्तान पर निशाना साधा है. बहरहाल, सोशल मीडिया यूजर्स नवीन उल हक के पोस्ट पर लगातार कमेंट्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने नवीन उल हक को 50 लाख रूपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया. वहीं, इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *