धवन के नाम एक और रिकॉर्ड, कोहली के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने

आईपीएल 2023 का 41 वा मुकाबला में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए।

इसके जवाब में पंजाब किंग्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज और कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 22 रन बनाते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। आइए जानते हैं इस बारे में।

दरअसल, आईपीएल 2023 के 41वें मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने खास उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने आईपीएल में अपने 6500 रन पूरे किए। धवन ने ये उपलब्धि 212 पारी में हासिल की। उनसे पहले ये कारनामा विराट कोहली ने किया है।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सीजन में खेले गए मुकाबले में टी-20 क्रिकेट में 6500 या ज्यादा रन बनाए। कोहली ने ये आंकड़ा 186 पारी में हासिल किया। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने अभी तक 243 पारियों में 5052 रन बनाए हैं। धोनी अभी 6500 रन के इस आंकड़ें से बहुत दूर हैं।

धवन के तूफानी 28 रन

बता दें कि शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में 15 गेंदों पर 28 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। बता दें कि सीएसके टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए और पंजाब किंग्स को 201 रन का लक्ष्य दिया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *