Video: ये किसके छक्के पर झूम उठा क्रिक्रेट का ‘भगवान’, मैदान पर इस खिलाड़ी से मिलने पहुंचे सचिन
आईपीएल 2023 का 42वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्से के बीच खेला गया। जिसमें मुंबई ने राजस्थान को हरा दिया। मुंबई इंडियंस की इस जीत के हीरो टिम डेविड रहे जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर छक्के की हैट्रिक लगाकर ये जीत मुंबई इंडियंस की झोली में डाल दी।
टिम डेविड के शॉट्स देखकर डगआउट में बैठे सचिन तेंदुलकर खुशी से उछल पड़े। सचिन तेंदुलकर का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
टिम डेविड ने जिस अंदाज में छक्के की हैट्रिक लगाकर मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई उससे न सिर्फ सारे क्रिकेट फैंस खुश हुए बल्कि डेविड ने “क्रिकेट के भगवान” सचिन तेंदुलकर का भी दिल जीत लिया। इधर एक ओर टिम एक से एक लंबे छक्के मार रहे थे तो वहीं दूसरी ओर सचिन डगआउट में बैठकर उन शॉट्स का आनंद ले रहे थे।
वानखेड़े स्टेडियम पर रिकॉर्ड 212 रन का लक्ष्य हासिल करने के बाद सचिन तेंदुलकर भी स्टैंड्स से मैदान पर उतरे और टिम डेविड को सीने से लगा लिया।
ऊंचे कद के इस ऑलराउंडर ने दो चौके और पांच बड़े छक्के लगाए। 27 वर्षीय डेविड के छक्कों से सिर्फ सचिन तेंदुलकर और खचाखच भरे वानखेड़े स्टेडियम की भीड़ ही नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव और जोफ्रा आर्चर जैसे साथी खिलाड़ी भी उत्साहित नजर आए। मैच के बाद रोहित शर्मा ने टिम डेविड की तुलना कीरोन पोलार्ड से कर दी।
मुंबई के खिलाफ इस मुकाबले में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 212 रन का स्कोर खड़ा किया था। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन 124 रनों की पारी खेली थी जिसमें 16 चौके और 8 छक्के शामिल थे। हालांकि इसके बावजूद टीम को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।