RCB vs KKR: विराट कोहली ने जीता टाॅस, KKR टीम से इस धाकड़ प्लेयर का कटा पत्ता, जानें प्लेइंग 11

इंडियन प्रीमियर लीग में आज 36वां मैच खेला जा रहा है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीमें आमने-सामने हैं. बेंगलुरु में खेले जा रहे इस मैच में RCB की कप्तानी संभाल रहे विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

इस सीजन में कोलकाता और बेंगलुरु के बीच यह दूसरा मुकाबला है. इससे पहले 9 अप्रैल को कोलकाता में मैच खेला गया था, जिसमें बेंगलुरु टीम को 81 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में कोहली की टीम केकेआर से पिछली हार का बदला लेने के लिए उतरी है.

आरसीबी ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो आरसीबी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब केकेआर टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी। वहीं आज के मुकाबले में केकेआर में एक बड़ा बदलाव हुआ है। टीम में कुलवंत खेजरौलिया की जगह वैभव अरोड़ा को मौका दिया गया है।

मैच में ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

बेंगलुरु टीम: विराट कोहली (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, विजय कुमार, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज. कोलकाता टीम: एन जगदीशन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, डेविड विस, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती कोलकाता टीम पिछले 4 मैचों से लगातार हार रही नीतीश राणा की कप्तानी वाली केकेआर टीम ने अब तक 7 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं.

वह पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर काबिज है. कोलकाता टीम पिछले 4 मैचों से लगातार हारती आ रही है. ऐसे में वह अब जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से मैदान में उतरी है.

दूसरी ओर बेंगलुरु की टीम ने 7 में से 4 मुकाबले जीते हैं. यह टीम इस समय अंक तालिका में 5वें नंबर पर काबिज है. आरसीबी पिछले दो मैचों से जीतती आ रही है. ऐसे में वह यह मैच जीतकर हैट्रिक लगाना चाहेगी. साथ ही आरसीबी अपना नेट रनरेट भी प्लस में करना चाहेगी. अभी उसका नेट रनरेट माइनस में है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *