पूर्व कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कोहली से कराई जाए कप्तानी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ( ने कहा कि भारत को लंदन में केनिंगटन ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले “अप्रत्याशित परिस्थितियों” के मामले में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के फाइनल के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह कप्तान बनाना चाहिए था.
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद कोहली टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान बनकर उभरे. कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम साल 2019-21 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सर्किल के फाइनल में पहुंची थी. हालांकि टीम इंडिया को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए फाइनल में केन विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
कोहली ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के बाद भारत के पूर्णकालिक कप्तान का पद संभाला था. उन्होंने सात साल तक भारत का नेतृत्व किया और पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज हारने के बाद पद छोड़ दिया.
शास्त्री को ईएसपीएनक्रिकइन्फो को दिए इंटरव्यू में कहा, “अगर ये उस तरह के एक बड़े खेल के लिए है, तो हां. मेरा मतलब है, आप चाहते हैं कि रोहित फिट रहे क्योंकि वो टीम का कप्तान है. अप्रत्याशित परिस्थितियों के मामले में, निश्चित रूप से मैं उस दिशा में (विराट कोहली को कप्तान बनाने) देखूंगा, “
शास्त्री ने ये भी कहा कि भारतीय मैनेजमेंट पिछले साल बर्मिंघम टेस्ट के लिए इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की जगह विराट को अपना कप्तान बना सकता था.
शास्त्री ने कहा, “रोहित के चोटिल होने के बाद, मुझे लगा कि उससे (कोहली) पूछा जाएगा. अगर मैं अभी भी वहां होता, तो मैं पूछ लेता. मुझे यकीन नहीं है कि राहुल (द्रविड़) ने भी ऐसा ही किया होगा, मैंने उनसे बात नहीं की है. मैंने बोर्ड से सिफारिश की होती क्योंकि ये सही होता अगर वो नेतृत्व करे क्योंकि वो उस टीम का हिस्सा है जो सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है.”