धोनी की टीम में आते ही आग उगल रहा इस बल्लेबाज का बल्ला, वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर करेगा बैटिंग
Indian Premier League Sixteen को क्रिकेटर्स की जिंदगी में बड़े बदलाव लाने के लिए जाना जाता है. आईपीएल के जरिए ना सिर्फ नए खिलाड़ियों को International Cricket में डेब्यू करने का मौका मिलता है बल्कि यह पुराने खिलाड़ियों के वापसी का मौका भी बना देती है.
इस Season के जरिए भी ऐसा ही कमाल देखने को मिल रहा है. आईपीएल 16 के दौरान शानदार फॉर्म में चल रहे Anjikya Rahane की वनडे टीम में वापसी का रास्ता बनता हुआ दिख रहा है. रहाणे धोनी की टीम में खुलकर खेल रहे हैं.
दरअसल, इस साल के अंत में भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है. 2019 की तरह इस बार भी Team India के सामने नंबर चार की समस्या खड़ी हो गई है. बीते तीन साल में श्रेयस अय्यर ने नंबर चार पर शानदार प्रदर्शन करते हुए नंबर तीन पर अपनी जगह पक्की कर ली थी. लेकिन अय्यर को हाल ही में कमर की सर्जरी से गुजरना पड़ा है. ऐसे में वो वर्ल्ड कप तक फिट हो पाएंगे या नहीं इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता.
Australia के खिलाफ मार्च में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया ने नंबर चार पर सूर्यकुमार को आजमाने की कोशिश की. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का यह दांव बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ.
Suryakumar Yadav तीनों ही मैचों में खाता खोलने में कामयाब नहीं हो पाए. इतना ही नहीं सूर्यकुमार यादव को अब तक 23 मैच खेलने का मौका मिला है और वह सिर्फ 24 के औसत से 433 रन ही बना पाए हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव को नंबर चार के रिप्लेसमेंट के तौर पर नहीं देखा जा सकता है.
Experience Player Rahane
वहीं Ajinkya Rahane ने आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक ना सिर्फ रन बनाए हैं बल्कि उनका स्ट्राइक रेट भी शानदार है. रहाणे आईपीएल के 16वें सीजन में 52 के औसत और 199 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं. रहाणे का फॉर्म उन्हें नंबर चार के लिए प्रबल दावेदार बना रहा है. रहाणे के पास वनडे में खेलने का अच्छा खासा अनुभव भी है.
रहाणे को हालांकि 2018 में आखिरी बार One Day में खेलने का मौका मिला था. रहाणे के वनडे कैरियर की बात करें तो उन्होंने 90 वनडे की 87 पारियों में 35 के औसत और 79 के स्ट्राइक रेट से 2962 रन बनाए हैं. रहाणे वनडे में 3 Hundred और 24 fifty लगा चुके हैं.