अब पानी के अंदर चलेगी अंडर वाटर मेट्रो, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

PM Narendra Modi भारत के पहले वाटर मेट्रो का उद्घाटन कर दिया है अधिकारियों ने बताया कि इस सुविधा के बाद इस शहर के लोगों की जिंदगी काफी आसान हो जाएगी। इस मेट्रो के शुरू होने से लोगों के लिए आवागमन आसान बन जाएगा। इन 5 प्वाइंट्स से जानें क्या है कोच्चि वाटर मेट्रो?

काफी दिनों से वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट का इंतजार किया जा रहा था। यह सुविधा शुरू होने से कोच्चि शहर और आसपास के लोगों को अफ्रोर्डेबल प्राइस में आवागमन की फैसिलिटी मिलेगी। वाटर मेट्रो से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

रिपोर्ट्स की मानें को यह वाटर मेट्रो 10 आईलैंड्स को कनेक्ट करेगा। इसके लिए दो टर्मिनल बनाए गए हैं। पहला टर्मिनल हाईकोर्ट की तरफ व्यापिन में और दूसरा वैत्तिला-काक्कानाड में है।

मेट्रो का टिकट भी आम लोगों को ध्यान में रखते हुए लागू किया जा रहा है। इसकी शुरूआत 20 रुपए से लेकर 40 रुपए तक है। रेगुलर कस्टमर्स के लिए 180 रुपए का मासिक पास जारी किया जाएगा। टिकट की बिक्री टर्मिनल की टिकट खिड़की से की जाएगी। मोबाइल क्यूआर कोड से भी टिकट मिलेंगे।

कोच्चि वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट की लागत 1,137 करोड़ रुपए है। इस प्रोजेक्ट को जर्मन बैंक ने फायनांस किया है। मेट्रो प्रोजेक्ट का निर्माण कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड ने किया है।

कोच्चि वाटर मेट्रो 8 इलेक्ट्रिक हाइब्रिड बोट्स के माध्यम से ऑपरेट करेगा। यह शहर के अलग-अलग हिस्सों के 11 आइलैंड्स को जोड़ेगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

पहली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल को पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की सौगात दी है। पीएम मोदी ने केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम में हरी झंडी दिखाकर केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत की है। इससे यहां के स्थानीय युवा काफी उत्साहित नजर आए। उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *