पत्थरो से अकेले छत बनाने वाली लड़की कैसे बनी वेटलिफ्टर | मीराबाई चानू की पूरी कहानी
पत्थरो से अकेले छत बनाने वाली लड़की कैसे बनी वेटलिफ्टर | मीराबाई चानू की पूरी कहानी
मीराबाई चानू (MiraKbai Chanu) टोक्यो 2021 ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाली पहली भारतीय वेटलिफ्टर बन चुकी हैं. उन्होंने क्लीन और जर्क में 115 किलोग्राम और स्नैच में 87 किलोग्राम मिलाकर कुल 202 किलोग्राम वजन उठाया और सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) में भारत को 21 साल बाद कोई मेडल मिला है. इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी (Karnam Malleswari) ने सिडनी ओलंपिक 2000 (Sydney Olympics 2000) में देश को वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) में ब्रॉन्ज दिलाया था.
मीराबाई चानू मणिपुर में 150 ट्रक ड्राइवरो को बुलाकर उन्हे सम्मानित किया. ट्रक ड्राइवरो ने जब मीराबाई चानू प्रशिक्षण ले रही थी तो उस समय इन ड्राइवरो ने उन्हे मुफ्त में लिफ्ट दी थी. चानू का घर खेल अकादमी से 25 किमी से भी अधिक दूर था तब परिवहन का कोई साधन नहीं था सिवाय इन ट्रको के जो रेत को नदी से शहर की ओर ले जाते थे. अब चानू ने उन्हे घर बुलाकर सम्मानित किया.
ये तो वह बाते है जो हाल ही में मीराबाई चानू ने टोक्यों ओलंपिक में किया है. अब इसके पीछे की कहानी क्या है, मीरा ने कितनी खाईयां लागी है और कितने कठिनाईयों के पहाड़ चढ़े हैं. प्रेरणा की जिजीविषा से ओत-प्रोत मीराबाई चानू !
मीराबाई चानू कैसे बनी वेटलिफ्टर, विस्तार से पूरी कहानी पढ़िये..

यह बात तब की है जब मीराबाई चानू की उम्र उस समय 10 साल थी. इम्फाल से 200 किमी दूर नोंगपोक काकचिंग गांव में गरीब परिवार में जन्मी और छह भाई बहनों में सबसे छोटी मीराबाई चानू अपने से चार साल बड़े भाई सैखोम सांतोम्बा मीतेई के साथ पास की पहाड़ी पर लकड़ी बीनने जाती थीं.
एक दिन उसका भाई लकड़ी का गठ्ठर नहीं उठा पाया, लेकिन मीरा ने उसे आसानी से उठा लिया और वह उसे लगभग 2 किमी दूर अपने घर तक ले आई.
शाम को पड़ोस के घर मीराबाई चानू टीवी देखने गई, तो वहां जंगल से उसके गठ्ठर लाने की चर्चा चल पड़ी. उसकी मां बोली, ”बेटी आज यदि हमारे पास बैल गाड़ी होती तो तुझे गठ्ठर उठाकर न लाना पड़ता.”
”बैलगाड़ी कितने रूपए की आती है माँं ?” मीराबाई ने पूछा
”इतने पैसों की जितने हम कभी जिंदगीभर देख न पाएंगे.” यह शब्द माँ के थे लेकिन मीरा को झकझोर रहे थे.
”मगर क्यों नहीं देख पाएंगे, क्या पैसा कमाया नहीं जा सकता ? कोई तो तरीका होगा बैलगाड़ी खरीदने के लिए पैसा कमाने का ?” चानू ने पूछा तो तब गांव के एक व्यक्ति ने कहा, ”तू तो लड़कों से भी अधिक वजन उठा लेती है, यदि वजन उठाने वाली खिलाड़ी बन जाए तो एक दिन जरूर भारी—भारी वजन उठाकर खेल में सोना जीतकर उस मैडल को बेचकर बैलग़ाड़ी खरीद सकती है.”
आप पढ़ रहे है : पत्थरो से अकेले छत बनाने वाली लड़की कैसे बनी वेटलिफ्टर | मीराबाई चानू की पूरी कहानी.
और पढ़े: निराशा में आशा का दूसरा नाम है देशराज
रणछोड़ दास रबारी की वीरता की कहानी
एस. नंबी नारायनन बायोग्राफी इन हिंदी
सिंगर सरदूल सिकंदर बायोग्राफी इन हिंदी
”अच्छी बात है मैं सोना जीतकर उसे बेचकर बैलगाड़ी खरीदूंगी.” मीरा की बातो में आत्मविश्वास झलक रहा था.
उसने वजन उठाने वाले खेल के बारे में जानकारी हासिल की, लेकिन उसके गांव में वेटलिफ्टिंग सेंटर नहीं था, इसलिए उसने रोज़ ट्रेन से 60 किलोमीटर का सफर तय करने की सोची.
शुरुआत उन्होंने इंफाल के खुमन लंपक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से की.
एक दिन उसकी रेल लेट हो गयी.. रात का समय हो गया. शहर में उसका कोई ठिकाना न था, कोई उसे जानता भी न था. मीरा ने सोचा कि किसी मन्दिर में शरण ले लेगी और कल अभ्यास करके फिर अगले दिन शाम को गांव चली जाएगी.
एक अधूरा निर्माण हुआ भवन उसने देखा जिस पर आर्य समाज मन्दिर लिखा हुआ था. मीरा उस मंदिर में चली गई. वहां उसे एक पुरोहित मिले, जिनको उसने बाबा कहकर पुकारा और रात को शरण मांगी.
”बेटी मैं आपको शरण नहीं दे सकता, यह मन्दिर है और यहां एक ही कमरे पर छत है, जिसमें मैं सोता हूँ. दूसरे कमरे पर छत अभी डली नहीं, एंगल पड़ गई हैं, पत्थर की सिल्लियां जमीन पर पड़ी हैं अभी पैसे खत्म हो गए है इसलिए काम रूका पड़ा है. तुम कहीं और जाकर शरण ले लो.”
”मैं रात में कहाँ जाऊँगी बाबा,” मीराबाई आगे बोली, ”मुझे बिन छत के कमरे में ही रहने की इजाजत दे दो.”
”अच्छी बात है, जैसी तेरी मर्जी.” बाबा ने कहा.
वह उस कमरे में माटी एकसार करके उसके उपर ही सो गई, अभी कमरे में फर्श तो डला नहीं था. जब छत नहीं थी तो फर्श कहां से होता भला. कहते है ना कि जब परेशानी आती है तो चारो तरफ से आती है और वह हमारे शब्र की परीक्षा लेती है. रात के समय बूंदाबांदी शुरू हो गई और मीरा की आंख खुल गई.
मीराबाई ने छत की ओर देखा. दीवारों पर ऊपर लोहे की एंगल लगी हुई थी, लेकिन सिल्लियां तो नीचे थी. आधा अधूरा जीना भी बना हुआ था. उसने नीचे से पत्थर की सिल्लिया उठाई और ऊपर एंगल पर जाकर रख दी और फिर थोड़ी ही देर में दर्जनों सिल्लियां कक्ष की दीवारों के ऊपर लगी एंगल पर रखते हुए कमरे को छाप दिया.
उसके बाद वहां एक बरसाती पन्नी पड़ी थी वह सिल्लियों पर डालकर नीचे से फावड़ा और तसला उठाकर मिट्टी भर—भरकर ऊपर छत पर सिल्लियो पर डाल दी. इस प्रकार मीराबाई ने छत तैयार कर दी.
बारिश तेज हो गई,और वह अपने कमरे में आ गई. अब उसे भीगने का डर न था, क्योंकि उसने उस कमरे की छत खुद ही बना डाली थी.
अगले दिन बाबा को जब सुबह पता चला कि मीराबाई ने कमरे की छत डाल दी तो उसे आश्चर्य हुआ और उसने उसे मन्दिर में हमेशा के लिए शरण दे दी, ताकि वह खेल की तैयारी वहीं रहकर कर सके, क्योंकि वहाँं से खुमन लंपक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निकट था.
बाबा उसके लिए खुद चावल तैयार करके खिलाते और मीराबाई ने कमरो को गाय के गोबर और पीली माटी से लिपकर सुन्दर बना दिया था.
समय मिलने पर बाबा उसे एक किताब थमा देते,जिसे वह पढ़कर सुनाया करती और उस किताब से उसके अन्दर धर्म के प्रति आस्था तो जागी ही साथ ही देशभक्ति भी जाग उठी.
युवानो के लिए प्रेरणा की मूर्ति मीराबाई चानू !
इसके बाद मीराबाई चानू 11 साल की उम्र में अंडर-15 चैंपियन बन गई और 17 साल की उम्र में जूनियर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया.
लोहे की बार खरीदना परिवार के लिए भारी था. मानसिक रूप से परेशान हो उठी मीराबाई ने यह समस्या बाबा से बताई, तो बाबा बोले, ”बेटी चिंता न करो, शाम तक आओगी तो बार तैयार मिलेगा.”
वह शाम तक आई तो बाबा ने बांस की बार बनाकर तैयार कर दी, ताकि वह अभ्यास कर सके.
बाबा ने उनकी भेंट कुंजुरानी से करवाई. उन दिनों मणिपुर की महिला वेटलिफ़्टर कुंजुरानी देवी स्टार थीं और एथेंस ओलंपिक में खेलने गई थीं.
इसके बाद तो मीराबाई ने कुंजुरानी को अपना आदर्श मान लिया और कुंजुरानी ने बाबा के आग्रह पर इसकी हर संभव सहायता करने का बीड़ा उठाया.
जिस कुंजुरानी को देखकर मीरा के मन में विश्व चैंपियन बनने का सपना जागा था, अपनी उसी आइडल के 12 साल पुराने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को मीरा ने 2016 में तोड़ा, वह भी 192 किलोग्राम वज़न उठाकर.
आप पढ़ रहे हैं: पत्थरो से अकेले छत बनाने वाली लड़की कैसे बनी वेटलिफ्टर | मीराबाई चानू की पूरी कहानी
2017 में विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप, अनाहाइम, कैलीफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में मीरा को भाग लेने का अवसर मिला.
देश भक्ति से ओत-प्रोत मीराबाई चानू
मुकाबले से पहले एक सहभोज में मीरा को भाग लेना पड़ा. सहभोज में अमेरिकी राष्ट्रपति मुख्य अतिथि थे.
राष्ट्रपति ने देखा कि मीराबाई को उसके सामने ही पुराने बर्तनों में चावल परोसा गया, जबकि सब होटल के शानदार बर्तनों में शाही भोजन का लुत्फ ले रहे थे.
राष्ट्रपति ने प्रश्न किया, ”इस खिलाड़ी को पुराने बर्तनों में चावल क्यों परोसा गया, क्या हमारा देश इतना गरीब है कि एक लड़की के लिए बर्तन कम पड़ गए, या फिर इससे भेदभाव किया जा रहा है, यह अछूत है क्या ?”
”नहीं महामहिम ऐसी बात नहीं है,” उसे खाना परोस रहे लोगों से जवाब मिला, ” इसका नाम मीराबाई है. यह जिस भी देश में जाती है, वहाँं अपने देश भारत के चावल ले जाती है. यह विदेश में जहाँ भी होती है, भारत के ही चावल उबालकर खाती है. यहाँ भी ये चावल खुद ही अपने कमरे से उबालकर लाई है.”
”ऐसा क्यों ?” राष्ट्रपति ने मीराबाई की ओर देखते हुए उससे पूछा ?
”महामहिम, मेरे देश का अन्न खाने के लिए देवता भी तरसते हैं, इसलिए मैं अपने ही देश का अन्न खाती हूँ.”
”ओह् बहुत देशभक्त हो तुम, जिस गांव में तुम्हारा जन्म हुआ, भारत में जाकर उस गांव के एकबार अवश्य दर्शन करूंगा.” राष्ट्रपति बोले.
”महामहिम इसके लिए मेरे गांव में जाने की क्या जरूरत है ?”
”क्यों ?”
”मेरा गांव मेरे साथ है, मैं उसके दर्शन यहीं करा देती हूँं.”
”अच्छा कराइए दर्शन!” कहते हुए उस मूर्ख लड़की की बात पर हंस पड़े राष्ट्रपति.
मीराबाई अपने साथ हैंडबैग लिए हुए थी,उसने उसमें से एक पोटली खोली, फिर उसे पहले खुद माथे से लगाया फिर राष्ट्रपति की ओर करते हुए बोली, ”यह रहा मेरा पावन गांव और महान देश.”
”यह क्या है ?” राष्ट्रपति पोटली देखते हुए बोले, ”इसमें तो मिट्टी है ?”
”हाँ यह मेरे गांव की पावन मिट्टी है. इसमें मेरे देश के देशभक्तों का लहू मिला हुआ है, इसलिए यह मिट्टी नहीं, मेरा सम्पूर्ण भारत हैं…”
”ऐसी शिक्षा तुमने किस विश्वविद्यालय से पाई चानू ?”
”महामहिम ऐसी शिक्षा विश्वविद्यालय में नहीं दी जाती, ऐसी शिक्षा तो गुरु के चरणों में मिलती है, मुझे आर्य समाज में हवन करने वाले बाबा से यह शिक्षा मिली है, मैं उन्हें सत्यार्थ प्रकाश पढ़कर सुनाती थी, उसी से मुझे देशभक्ति की प्रेरणा मिली.”
”सत्यार्थ प्रकाश ?”
”हाँं सत्यार्थ प्रकाश,” चानू ने अपने हैंडबैग से सत्यार्थ प्रकाश की प्रति निकाली और राष्ट्रपति को थमा दी, ”आप रख लीजिए मैं हवन करने वाले बाबा से और ले लूंगी.”
”कल गोल्डमैडल तुम्हीं जितोगी,” राष्ट्रपति आगे बोले, ”मैंने पढ़ा है कि तुम्हारे भगवान हनुमानजी ने पहाड़ हाथों पर उठा लिया था, लेकिन कल यदि तुम्हारे मुकाबले हनुमानजी भी आ जाएं तो भी तुम ही जितोगी…तुम्हारा भगवान भी हार जाएगा, तुम्हारे सामने कल.”
राष्ट्रपति ने वह किताब एक अधिकारी को देते फिर आदेश दिया, ”इस किताब को अनुसंधान के लिए भेज दो कि इसमें क्या है, जिसे पढ़ने के बाद इस लड़की में इतनी देशभक्ति उबाल मारने लगी कि अपनी ही धरती के चावल लाकर हमारे सबसे बड़े होटल में उबालकर खाने लगी.”
चानू चावल खा चुकी थी, उसमें एक चावल कहीं लगा रह गया, तो राष्ट्रपति ने उसकी प्लेट से वह चावल का दाना उठाया और मुँह में डालकर उठकर चलते बने.
”बस मुख से यही निकला, ”यकीनन कल का गोल्ड मैडल यही लड़की जितेगी, देवभूमि का अन्न खाती है यह.”
और अगले दिन मीराबाई ने स्वर्ण पदक जीत ही लिया, लेकिन किसी को इस पर आश्चर्य नहीं था, सिवाय भारत की जनता के…
अमेरिका तो पहले ही जान चुका था कि वह जीतेगी,बीबीसी जीतने से पहले ही लीड़ खबर बना चुका था.
जीतते ही बीबीसी पाठकों के सामने था, जबकि भारतीय मीडिया अभी तक लीड खबर आने का इंतजार कर रही थी.
इसके बाद चानू ने 196 किग्रा, जिसमे 86 kg स्नैच में तथा 110 किग्रा क्लीन एण्ड जर्क में था, का वजन उठाकर भारत को 2018 राष्ट्रमण्डल खेलों का पहला स्वर्ण पदक दिलाया.
इसके साथ ही उन्होंने 48 किग्रा श्रेणी का राष्ट्रमण्डल खेलों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
2018 राष्ट्रमण्डल खेलों में विश्व कीर्तिमान के साथ स्वर्ण जीतने पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने ₹15 लाख की नकद धनराशि देने की घोषणा की.
2018 में उन्हें भारत सरकार ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया.
यह पुरस्कार मिलने पर मीराबाई ने सबसे पहले अपने घर के लिए एक बैलगाड़ी खरीदी और बाबा के मन्दिर को पक्का करने के लिए एक लाख रुपए उन्हें गुरु दक्षिणा में दिए.
‘वेद वृक्ष की छांव तले पुस्तक का एक अंश”
दोस्तो, पत्थरो से अकेले छत बनाने वाली लड़की कैसे बनी वेटलिफ्टर | मीराबाई चानू की पूरी कहानी आपको कैसी लगी हमें कमेंट के जरिये जरूर बताइये और अपने दोस्तो में शेअर करना ना भूले. हमारे फेसबुक पेज को फोलो कीजिए. यदि आपके पास कोई प्रेरणादायक कहानी है तो आप हमें Merajazbaamail@gmail.Com पर भेज सकते हैं.