* जब लोगो की जेब में लाखो होते है तो उन्हे लाखो देने वाले हजारो मिल जाते हैं.
* सिर्फ गरीब ठेलो वालो की पाँलिथिन से ही प्रदूषण होता है. मैगी और लेज के बने प्लास्टिक के पैकेटो से नहीं.
* मोबाइल फोन पास लाता है जो आपसे दूर है. और उसे दूर करता है जो आपके पास हैं.
* दुनियाँ का सबसे बड़ा मूर्ख वह है जो मूर्ख को समझायें.
* एक फौजी कम उम्र में अपने घर से दूर हो जाता है. उसके दोस्त कैंटिन से सस्ते सामान के लिए याद करते हैं.
* फौज में कभी पाॅलिटिक्स नहीं होती लेकिन ज्यादा पाॅलिटिक्स फौज के सबसे ऊपर होती है. मिशन पूरा होने भी इनसे सबूत मांगा जाता है.
* एक फौजी जगता है ताकि देश के लोग चैन से सो सके और कुछ लोग तो इस कदर सो जाते है कि उनके लिए खड़ा होना तो बहुत दूर की बात Normal respect भी नहीं देते.
* एक फौजी के शहीद होने से ज्यादा किसी हिरो के break up trand में रहते है.
* अमीर आदमी अमीर होने वाली चीजो में पैसा लगाता है और गरीब आदमी अपना पैसा अमीर दिखने वाली चीजों में लगाता है.
* आपका कोई कितना भी करीबी क्यो न हो, आपकी कामयाबी तब तक अच्छी लगेगी जब तक की आप उससे आगे नहीं निकल जाते.
* जब आप खुश होते है तो आप गाने की धुन पर ध्यान देते हैं. लेकिन जब आप दु:खी होते हैं तो आप गाने की लिरिक्स पर ध्यान देते हैं.
* आप कमाते है, नहीं कमाते है. कितना कमाते हैं? इस चीज को लेकर बाहर वालो से लेकर घर वालों तक का नज़रियाॅ बदल जाता है.
* यदि आपके आस पास लोग कम है तो इसमें आपकी कोई कमी नहीं हैं आपके पास पैसो की कमी भी हो सकती है.
* 90 प्रतिशत लोग किसी से argument होने के बाद वो सारे clever thought जो उस लड़ाई में दे सकते थे उसके बारे में सोचते हैं.
* जितनी लड़ाई दो भाई अपने बचपन में माँ-बाप को पास रखने के लिए करते है उससे कही अधिक बड़े होने के बाद न रखने के लिए करते हैं.
* एक indian mother अपने बेटी से उम्मीद करती है कि वो अपने husband को कंट्रोल करें और बेटा अपनी पत्नी को कंट्रोल करे.
* लोग कहते है कि प्यार खरीदा नहीं जा सकता. लेकिन इसके लिए लोगों ने कीमत बहुत बड़ी-बड़ी चुकाई है.
Very nice.