News: इस लड़की ने कर दिया नामुमकिन को मुमकिन, शारीरिक रूप से कमजोर लड़की ने दिखाई अपने दिमाग की ताकत

News: लोगों में किसी भी प्रकार की कमजोरी हो सकती है लेकिन अगर उनकी मंजिल तक पहुंचना उनका सपना है तो वह इसे जरूर प्राप्त कर लेते हैं. ऐसी ही एक कहानी हम आपको आज बताने जा रहे हैं आयुषी वोरा की.उन्होंने साबित कर दिया है कि आपकी शारीरिक कमजोरी आपकी मानसिक मजबूती से अधिक बलवान नहीं हो सकती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें आयुषी को एक दुर्लभ बीमारी है जिसके कारण उन्होंने अपना दाहिना अंग को दिया है. इस बीमारी का नाम लिम्फैन्जिओमा हेमांगीओमा है. उन्होंने इस शारीरिक कमी के बावजूद भी हार नहीं मानी और अपने सपनों को पूरा कर दिखाया.

News

आयुषी के सामने कई सारी मुश्किलें आई लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और उनके सपनों को हासिल करने में उनके परिवार ने उनका बखूबी साथ निभाया. आयुषी के लिए मंजिल पाना आसान सफर नहीं था लेकिन मुश्किलें आने पर उनका परिवार हौसला बढ़ाता रहता था.

इस कारण उन्हें समाज में भी काफी कुछ सुनना पड़ता था लेकिन उन्होंने अपने आप को इस मुश्किल समय के लिए तैयार कर रखा था और हमेशा अपने सपनों को पाने की कोशिश करती रहती थी.

आयुषी में उनके परिवार और उनके टीचर को एक जुनून दिखाई दिया और उन्होंने आयुषी की हिम्मत बढ़ाई. ऐसी दुनिया में कोई चीज नहीं है जो आज आयुषी नहीं कर सकती. ड्राइंग बनाते हुए वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तक पहुंच गई. इसके अलावा जिला स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में वह दो गोल्ड मेडल जीत चुकी है. डांसिंग और मॉडलिंग का शौक रखने वाली आयुषी इस मामले में भी पीछे नहीं रही है.

News

आयुष ने किंग्सटन कार्निवल लंदन में गुजरात संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हुए कहा था कि आपको विश्वास रखना चाहिए कोई भी काम असंभव नहीं है अगर आप में विश्वास और श्रद्धा है तो.

इस समय वह इंटीरियर डेकोरेशन में अपना करियर बना रही है और अपने शानदार डांस मूव्स से लोकप्रिय भी हो रही है. आज केवल 10 महीनों में आयुषी ने जोश ऐप पर 1.4 मिलियन फॉलोवर्स के सभी का दिल जीत रही है.

Tags:

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *