मुंबई से फिर सामना करेंगे चेन्नई के धुरंधर, प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए होगी ‘गदर’

IPL का 49वां मैच काफी शानदार होने वाला है। आईपीएल की दो सबसे सफल टीम एक बार फिर मैदान में आमने सामने है। महेंद्र सिंह धोनी कि अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स को रोहित के पलटन से कड़ी चुनौती मिलेगी

यह मुकाबला चेन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। शनिवार यानी डबल हेडर मुकाबले के दिन का यह पहला मुकाबला होने वाला है। इस सीजन जब पिछली बार दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी तो चेन्नई ने मुंबई को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

इस समय आईपीएल रैकिंग में माही की टीम 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। बता दें कि चेन्नई का पिछला मुकाबला लखनऊ के खिलाफ था, जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था। हालांकि, इस मैच में चेन्नई के गेंदबाजों का परफॉर्मेंस शानदार रहा था। पिछले मुकाबले में मोईन अली ने काफी किफायती गेंदबाजी की थी।

शानदार लय में मुंबई की गाड़ी

मुंबई के पिछले मुकाबले की बात करें तो मोहाली में पंजाब के खिलाफ खेलते हुए एमआई ने 214 रनों के विशाल स्कोर के लक्ष्य का पीछा कर लिया था। इस मैच में शान किशन और सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की थी। गौरतलब है कि इस लीग में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला शांत रहा है।

दोनों टीमों की लय अच्छी है और दोनों टीमें ज्यादा अपने प्लेइंग 11 के साथ छेड़छाड़ करने की कम ही कोशिश करेंगे। इस हिसाब से कुछ ऐसी दिख सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11.

CSK बनाम MI की संभावित प्लेइंग 11

CSK: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना

MI: रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *