Mobile Cooler : मोबाइल कूलर से बढ़ सकती है आपके मोबाइल की परफॉर्मेंस, आइए बताते है इसके फीचर्स…..!!!!

Mobile Cooler : दोस्तों आपके घर में कूलर का इस्तेमाल तो होता ही होगा और आप इसके उपयोग के बारे में भी जानते होंगे। क्या आपने कभी मोबाइल कूलर के बारे में सुना है, जी हां मोबाइल कूलर नाम से भी एक डिवाइस आती है जिसका उपयोग मोबाइल को ठंडा करने के लिए किया जाता है और इस डिवाइस का ज्यादातर उपयोग गेमर्स के द्वारा अपने मोबाइल को जल्दी से ठंडा करने के लिए किया जाता है ताकि वे ज्यादा गेम खेल सके।

दोस्तों ज्यादा गेम खेलने से मोबाइल गर्म हो जाते हैं जिसकी वजह से इनका मदरबोर्ड खराब हो जाता है और कई बार तो यह ब्लास्ट भी हो जाते हैं उसकी वजह से ज्यादा देर तक गेम नहीं खेला जा सकता गेमर्स लोग इस डिवाइस का उपयोग करके अपने मोबाइल फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाते हैं। आइए हम आपको इस डिवाइस (Mobile Cooler) के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Mobile Cooler

Mobile Cooler : ये है फीचर्स

दोस्तों मोबाइल कूलर (Mobile Cooler) एक सेमीकंडक्टर आधार वाले कूलिंग फैन के साथ आता है जिसको आप अपने मोबाइल के पीछे की साइड लगा सकते हैं और जब आप इसको ऑन करेंगे तो यह आपके मोबाइल फोन को जल्दी से ठंडा कर देगा। SpinBot के मोबाइल कूलर का वजन 57 ग्राम है। इसके पीछे आपको पावर बटन दिया जाता है तथा नीचे की ओर यूएसबी टाइप सी पोर्ट होता है जिससे आप इसको चार्ज कर सकते हैं आपको इस डिवाइस के साथ एक टेंपरेचर सेंसर भी मिलता है।

ये है इसकी प्राइस– SpinBot Icedot मोबाइल कूलर एक बहुत काम की डिवाइस है, जिसको Amazon पर बहुत अच्छी रेटिंग मिली हुई है। इसकी कीमत 1229 रूपए है और kotak bank के कार्ड पर इस पर 7.5 प्रतिशत की छूट भी मिल रही है और आप नो–कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *