इस खिलाड़ी ने धोनी को किया इंप्रेस, माही ने जमकर की तारीफ, बोले- धागा खोल दिया
CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जो राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ मिली 32 रनों की हार के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की
मैच में यशस्वी जायसवाल ने पहली गेंद से ही चौके, छक्के लगाने शुरू कर दिए थे. आलम यह था कि शुरुआती तीन ओवरों में ही 42 रन स्कोरबोर्ड पर टंगे थे तो सातवें ओवर में जायसवाल ने अपनी हाफ सेंचुरी केवल 26 गेंदों पर पूरी कर ली.
छह चौके और तीन छक्के की मदद से बनी हाफ सेंचुरी में 42 रन तो इन बड़े शॉट्स से ही आए. 14वें ओवर की पांचवी गेंद पर जब यशस्वी आउट हुए तब तक उनकी टीम ने जहां 132 रन बना लिए थे.जायसवाल के बल्ले से इनमें से 77 रन निकले थे. धोनी ने उनकी पारी की तारीफ की.
मैच के बाद जायसवाल भी बोले, “काफ़ी सोच-समझ कर रिस्क ले रहा था. मैं गैप देख रहा था और हवा के रुख को देख कर शॉट लगा रहा था.”
कप्तान संजू सैमसन ने जायसवाल की बल्लेबाज़ी पर फ़ख़्र जताते हुए कहा, “जिस तरह से जायसवाल बैटिंग कर रहे हैं मुझे उन पर गर्व है. हम ड्रेसिंग रूम में अधिक से अधिक आक्रामक खेलने की बात ही करते हैं. जायसवाल, जुरेल और पडिक्कल ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की वो असाधारण थी
यह राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल में 200वां मैच था. संजू सैमसन के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में शुरू से ही चेन्नई सुपर किंग्स पर दबाव बना कर रखा.
इस जीत की पटकथा लिखी यशस्वी जायसवाल ने जिन्होंने आईपीएल की अपनी सबसे बड़ी पारी खेली और टीम को एक यादगार शुरुआत दी.
शुरुआती 10 ओवरों में 100 रन बना चुकी राजस्थान रॉयल्स की टीम बीच के ओवरों के दौरान सुस्त पड़ने लगी. तब इस मैच की कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री 180 के स्कोर की उम्मीद जता रहे थे. लेकिन ध्रुव जुरैल के साथ देवदत्त पडिक्कल ने एक बार फिर रन गति को धक्का दिया और टीम का स्कोर 200 के पार ले गए.
चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ इस सीज़न में राजस्थान रॉयल्स ने दोनों मैच जीत लिए हैं. पॉइंट टेबल में शीर्ष तीन टीमों के एक समान 10 अंक हैं लेकिन संजू की टीम बेहतर नेट रन रेट की बदौलत टॉप पर है. वहीं धोनी की टीम पहले पायदान से लुढ़क कर अब नंबर-3 पर आ गई है.