नवीन-उल-हक हैं धोनी के फैन, माही के साथ खिंचवाई तस्वीर, कोहली से हुई थी लड़ाई

LSG और CSK के बीच इकाना स्टेडियम में मैच खेला जाना था. लेकिन यह मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान के साथ 125 रन बनाए.

मैच के बाद चेन्नई के कप्तान MSD ने खिलाड़ियों के साथ फोटो क्लिक करवाई. इस दौरान नवीन-उल-हक भी मौजूद थे. नवीन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई, जिसके बाद यूजर्स विराट कोहली को ट्रोल करने लगे.

लखनऊ ने गुरुवार को ट्विटर पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसमें धोनी के साथ लखनऊ के खिलाड़ी भी दिखाई दे रहे हैं. नवीन-उल-हक ने भी धोनी के साथ फोटो खिंचवाई है. इस फोटो को देखकर ट्विटर यूजर्स विराट कोहली को ट्रोल करने लगे.

दरअसल लखनऊ और बैंगलोर के बीच खेले गए पिछले मैच में विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच विवाद हो गया था. कोहली और नवीन के बीच विवाद के बाद गौतम गंभीर के साथ भी झगड़ा हो गया था. फैंस ने धोनी के साथ नवीन की फोटो को देखकर लिखा, ”यह सम्मान कोहली को कभी नहीं मिल सकता”.

गौरतलब है कि बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रनों से हरा दिया था. इस मैच में कोहली और गंभीर के बीच भारी बवाल हो गया था. इससे पहले नवीन-उल-हक भी कोहली से भिड़ गए थे. हालांकि मैच के बाद मामले को किसी तरह शांत करवाया गया.

इसके बाद लखनऊ का चेन्नई से मुकाबला हुआ. लेकिन यह बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. लखनऊ ने 19.2 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 125 रन बनाए. इस दौरान आयुष बडोनी ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 33 गेंदों में 59 रन बनाए. हालांकि की बारिश की वजह से मुकाबला पूरा नहीं हो सका.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *