4 बार के आईपीएल विजेता खिलाड़ी का क्या ये आख़िरी सीज़न?

 आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 10 में से 5 मैच जीते हैं, प्वाइंट टेबल में चेन्नई तीसरे पायदान पर काबिज है। धोनी की कप्तानी में युवा खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। कैप्टन कूल एमएस धोनी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और उनके साथी रहे मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है।

कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सीएसके टीम में धोनी के महत्व पर बड़ा बयान दिया। कैफ ने कहा कि ‘माही एक प्लेयर के तौर पर नहीं, बल्कि मेंटर के तौर पर खेल रहे हैं। वो टीम का चयन करते हैं और सीनियर्स को ज्यादा कुछ नहीं कहते हैं लेकिन युवा खिलाड़ियों को हर समय सिखाते रहते हैं।

वो चाहते हैं कि जो भी खिलाड़ी उनकी कप्तानी में खेल रहा है, वो बेहतर प्रदर्शन करे ताकि उनका काम आसान हो जाए।’ वो कूल मैन हैं और अपने जूनियर के लिए गुरू की भूमिका निभाते हैं

दरअसल, एमएस धोनी को लेकर चर्चा हो रही है कि यह सीजन उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। पिछले साल उन्होंने कहा था कि वह अपना आखिरी आईपीएल मैच चेन्नई में खेलना चाहेंगे। तभी से उनके रिटारमेंट को लेकर चर्चा जारी है। हालांकि धोनी कह चुके हैं कि ‘यह उनका आईपीएल सीजन होगा, ये आपने डिसाइड किया है, मैने नहीं’। धोनी के इस बयान से लग रहा है कि वह अभी आईपीएल खेलना जारी रखेंगे।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में सीएसके ने 4 बार ट्रॉफी जीती है। वह इस लीग में 244 मैच खेल चुके हैं। जिनमें उन्होंने 5052 रन बनाए हैं। वह इस लीग में 237 छक्के और 348 चौके लगा चुके हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *