क्या बेहतरीन फिनिशर नहीं हैं महेंद्र सिंह धोनी, इस पूर्व खिलाड़ी ने उठाए सवाल

 IPL सीजन 16 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान के बीच टक्कर देखने को मिली. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स का मैच नहीं होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी चर्चा में आ गए हैं. हालांकि इस बार धोनी कोई मुकाम हासिल करने की वजह से नहीं बल्कि आलोचना का शिकार होने की वजह से खबरों में आए हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने धोनी के बेहतरीन फिनिशर होने पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

इतना ही नहीं धोनी की तुलना हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अब्दुल समद से की जा रही है. श्रीकांत ने धोनी पर सवाल खड़े करते हुए कहा, ”धोनी नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले संदीप शर्मा के खिलाफ मैच खत्म नहीं कर पाए. लेकिन अब्दुल समद ने संदीप शर्मा के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मैच को खत्म किया. धोनी बहुत ही ज्यादा ओवरेटेड फिनिशर हैं.”

दरअसल, आईपीएल की शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर देखने को मिली थी. इस मैच में जीत के लिए आखिरी ओवर में सीएसके को 21 रन की जरूरत थी. पहली तीन गेंद पर 14 रन स्कोर भी हुए. लेकिन आखिरी तीन गेंद पर धोनी कमाल नहीं दिखा पाए. धोनी के बल्ले से संदीप शर्मा की गेंदों पर सात रन स्कोर नहीं हुए. नतीजा ये हुआ कि राजस्थान रॉयल्स मैच को जीतने में कामयाब रही.

लेकिन अब्दुल समद के सामने संदीप शर्मा की चमक फीकी पड़ गई. हैदराबाद को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रन बनाने की जरूरत थी. संदीप शर्मा ने यॉर्कर लैंथ पर ही गेंद डाली. समद ने इस गेंद को अच्छे से पढ़ लिया और बाउंड्री पार 6 रन के लिए भेज दिया. अब्दुल समद के इस शॉट ने संदीप शर्मा को हीरो से विलेन बना दिया. इसके साथ ही धोनी पर भी सवाल खड़े हो गए. 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *