धोनी के दोस्त ब्रावो ने बताया क्यों नहीं आए जडेजा से पहले बैटिंग, ये थी बड़ी वजह

IPL 2023 में गुरुवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 32 रन से मिली हार के बाद चेन्नई के प्रशंसकों के भीतर खासा गुस्सा है. और इस गुस्से का शिकार सबसे ज्यादा कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) हुए, जो डग आउट में बैठे के बैठ रहे गए और उनकी आंखों के सामने टीम हार गयी.

आलोचना के बीच ज्यादार फैंस का सवाल यही है कि आखिर धोनी ऊपरी क्रम में बैटिंग करने क्यों नहीं आते, धोनी आठवें नबंर क्यों खेलने आते हैं, जब-जब औसत ज्यादा बढ़ जाता है, धोनी खुद को क्यों छिपा लेते हैं. बहरहाल, अब सीएसके पूर्व क्रिकेटर और फिलहाल मैनेजमेंट से जु़ड़े ड्वेन ब्रावो ने बताया कि माही क्यों खुद को प्रोन्नत नहीं करते. 

ब्रावो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह वह क्रम है, जिस पर धोनी को बैटिंग करनी है. हर बल्लेबाज उनसे ऊपरी क्रम पर बैटिंग कर रहा है. और वह निचले क्रम में बैटिंग करने की जिम्मेदारी खुद लेते हैं क्योंकि वह जडेजा, रायुडु, दुबे जैसे खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहते हैं. माही बतौर फिनिशिर की भूमिका निभाकर खुश हैं. 

बता दें कि राजस्थान से पहले तक की स्थिति के बाद सीएसके प्वाइंट्स टेबल में दस अंकों के साथ नंबर एक टीम थी, तो वहीं राजस्थान की टीम नंबर तीन पर थी. लेकिन हार के बाद अब नंबर एक पायदान पर राजस्थान का कब्जा हो गया है, तो सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. बहरहाल, ब्रावो का कहना है कि हार के बावजूद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा है और उनकी टीम के पास आगे जीत का सिलसिला बनाए रखने की क्षमता है. 

उन्होंने कहा कि अभी तक हमने सीजन की शुरुआत सकारात्मक अंदाज में की है. और इस लय को बनाए रखने की और मैच जीतने की जरूत है. इसमें दो राय नहीं कि वीरवार को राजस्थान के खिलाफ मुकाबला कड़ा रहा, लेकिन हमारे  खिलाड़ियों में आने वाले मैच जीतने की क्षमता है.  

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *