एकांकी जीवन को सफल बनाते Inspirational Quotes

Success Quotes For Lonely Life in Hindi

लोग एकांत दूर करने के लिए न जाने क्या-क्या नहीं करते. आप भी कोई न कोई उपाय जरूर ढूढ़ते होगें ? कुछ न कुछ तो हमें करते रहना चाहिए. ऐसी कहावत भी हैं “खाली दिमाग शैतान का” मगर कुछ करने के लिए ‘कुछ भी’ नहीं करना चाहिए. कार्य ऐसा हो जो वह  किसी प्रकार से दूसरे के लिए हानी न पहुँचाता हो. वह कार्य आप कर सकते हैं.
प्रस्तुत हैं कुछ बेहतरीन Quotes जो आपके एकांकी  जीवन को बेहतर कर सकते हैं
आप कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन आपके जीवन में अकेले रहने के कई अवसर आयेगें.
दीवार तोड़ने का काम करती हैं और पुल जोड़ने का…हमेशा पुल बनने की कोशिश कीजियें.
* अकेला होना मतलब किसी की गैर मौजूदगी और एकांत का अर्थ है मैं काफी हूँ.
* आपके एकांत में स्वंय की खोज, आपके एकांत में व्याप्त सूनेपन को 
खत्म करती हैं.
अकेलापन कई बार अपने आप से सार्थक बाते करता है, वैसी सार्थकता भीड में या भीड के चितंन मे नही मिलती.
साहस एकांत में प्राप्त हुए ठोस ज्ञान का निर्णय रूप हैं.
* यदि व्यक्ति एकांत का सदुपयोग करे तो जीवन में बहुत कुछ पा लेता है मगर एकान्तता को निराशा में जीने वाले लोग सब कुछ खो देते हैं.
* जिन्होंने आपकों एकांत में साथ दिया हो, उनकों कभी न भूलें.
* किसी बुरे साथी के साथ गप्पे मारने से, एकांत में रहना अधिक अच्छा हैं.
*झूठे अभिमान का सुनिश्चित उपचार 
एकांत हैं.
* यदि आप दूसरे लोगों में अपनी खुशियाँ ढूढ़ रहें हैं तो आप अदंर से बहुत खाली हैं.
* खुशी बाहर नहीं, हमारे भीतर हैं.
यह प्रसंग ‘मुरारी बापू’ जी की कथा से प्रेरित हैं.
एक बार जापान में एक जगह सत्संग का आयोजन चल
रहा था. सभी लोग सत्संग का आनंद ले रहें थे. तभी अचानक भूकम्प के छटके आने लगें. सभी लोग उस पंडाल से बाहर भागने लगें और एक मैदान में जाकर खड़े हो गये. कुछ देर बाद, जब सब कुछ शांत हो गया. तब सभी लोग पुन: वहाँ पहुँचे. तो सब लोग देखकर अचम्भित हो गयें कि एक संत वहाँ पहले से आनंदचित्त स्थिति में बैठे हुए हैं. एक सज्जन से रहा नहीं गया. उसने संत से पूछा,”आप भूकम्प के झटके आने पर बाहर नहीं भागें ?”
संत बोले- “भागा तो मैं भी था मगर बस दिशा का फर्क था. तुम बाहर की तरफ भागें और मैं भीतर की तरफ भागा. जहाँ कभी कोई भूकम्प आ ही नहीं सकता.”
दोस्तों, उम्मीद करता हूँ कि अब आपको कभी एकांत में Boring Feel नहीं होगी. आज से आप भी अपने एकांत का फायदा उठायेगें और इसे अपने लिए वरदान के रूप में लेगें. आप हमें कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें. ताकि हमें पता चल सकें कि हमारे व्यूअर हमसे क्या आशायें रखते हैं.
आप इस पाँस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों में शेयर करे ताकि कोई भी व्यक्ति एकांत का प्रयोग सही सद्पयोग के रूप कर सकें.

यदि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी, लेखपाँस्ट हैं जिससे लोगों का कुछ भला हो सकता हैं. तो हमारे साथ जरूर शेयर कीजिए. हमारी मेल आई डी हैं Merajazbaamail@gmail.com आपकी पाँस्ट पसंद आने पर यहाँ पब्लिश की जायेगी.    धन्यवाद

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *