कुछ अनमोल तथ्य जिन्हे हम अनदेखा करते हैं.

Some precious facts that we ignore in hindi कुछ अनमोल तथ्य जिन्हे हम अनदेखा करते हैं:

* इस दुनियाँ में कोई किसी का खास नहीं होता, लोग बात भी तब करते है जब टाइम पास नहीं होता.

 

* इंसान चाहे कितना ही गया गुजरा क्यों न हो, उसे अपने बारे में बुरा नहीं सोचना चाहिए क्योकि इस काम के लिए लोग दे रखे हैं.

* ग्रीन टी पीकर आपका तभी फायदा हो सकता है जब आप खुद उस ग्रीन टी के ग्रीन पत्ते खुद पहाड़ से तौड़कर लायें.
* काम में गलती उनके होती है जो काम करते हैं, उनकी नहीं जो दूसरो के काम में कमियाँ निकालते हैं.
* कोरोना काल में सबसे ज्यादा अमीर डरा हुआ है. पेट भरने के लिए राशन और बैंक में बैलेंस जिनका खत्म हो गया है, उनका कोरोना का डर भी खत्म हो गया है.
* कोई भी लड़की किसी Struggle लड़के से शादी नहीं करना चाहती.
* जैसे जैसे आप समझदार और Mature होगें, वैसे-वैसे आपके दोस्त कम होगें.
* Exercise इकलौता ऐसा तरीका है जिससे आप अच्छे दिख सकते हैं.
* Money is almost everything पैसे के बिना एक आदमी handicapped व्यक्ति की तरह होता है.
* कम्पनी चाहे कितने ही घाटे में क्यो न हो, नौकरी पहले छोटे वर्कर की जाती है.
कुछ अनमोल तथ्य जिन्हे हम अनदेखा करते हैं.
* आपका काम कितना Important है कम्पनी के लिए यह आपको leave लेते समय पता चलता है. और आप कितने नकारा हैं यह Approval के समय पता चलता है.
* जैसे जैसे आपका Promotion होता है वैसे वैसे आपका काम कम पैसा ज्यादा होता है और यह लाल गाजर इतनी खतरनाक होती है कि अच्छा से अच्छा इंसान चापलूसी की डगर पकड़ लेता है.
* Boss की हां में हां वहीं मिलाता है जिसकी EMI सबसे ज्यादा होती है.
* लोग मेहनत से पैसा इसलिए कमाते हैं ताकि एक कार खरीद सके और फिर उसी कार से आँफिस जा सकें.
* जब घर के लोग थप्पड़ मारने की जगह तायने मारने लगे तो समझ लेना कि आप बड़े हो गये हैं.
* बड़ा बड़ी उम्र वाला ही नहीं होता, बड़ी जिम्मेदारियाॅ अपने कंधो पर लेने वाला भी बड़ा होता है.
* एक बेवकूफ से बहस करने की वजह उसकी बकवास सुनकर सिर्फ smile कर देना, न जाने कितनी सिरदर्दियों से दूर रखेगी.
आप पढ़ रहे है: कुछ अनमोल तथ्य जिन्हे हम अनदेखा करते हैं
* होटलो और दूकानो में काम करने वाले लड़को को जो लोग छोटू कहंकर बुला रहे होते हैं. असल में ये अपने घर की बड़ी जिम्मेदारियाँ निभा रहें होते है.
* दुनियाँ में हर व्यक्ति झूठ बोलता है और हर व्यक्ति को झूठ से नफरत है.
* जब पाकिस्तान हमें आँख दिखाता है तो हम युद्ध की धमकी देते हैं. और जब चाइना की बात आती है तो हम सिर्फ सामानो का बहिष्कार करके संतुष्ट हो जाते हैं.
* हमारे देश में 3700 PHD holders ने peon की जाॅब के लिए apply किया. वहीं uneducated लोग education मंत्री तक बन चुके हैं.
* लोग काॅलेज अच्छी जाॅब के लिए जाते हैं और जाॅब के लिए जो अच्छी चीज चाहिए वो काॅलेज में कभी सिखाई ही नहीं जाती.
* जहाँ आपका अपना कोई नहीं है, वहाॅ आपको कोई खतरा नहीं है.
* Money kind by happiness यह लाइन सिर्फ और सिर्फ अमीरो के लिए होती है. गरीब आदमी एक जोडी कपड़ा खरीद के महिनो खुश रहता है.
* अगर मेहनत करने से पैसे आते तो दुनियाँ भर के मजदूर करोड़पति होते.
* जब लोगो की जेब में लाखो होते है तो उन्हे लाखो देने वाले हजारो मिल जाते हैं.
* सिर्फ गरीब ठेलो वालो की पाँलिथिन से ही प्रदूषण होता है. मैगी और लेज के बने प्लास्टिक के पैकेटो से नहीं.
* मोबाइल फोन पास लाता है जो आपसे दूर है. और उसे दूर करता है जो आपके पास हैं.
* दुनियाँ का सबसे बड़ा मूर्ख वह है जो मूर्ख को समझायें.
* एक फौजी कम उम्र में अपने घर से दूर हो जाता है. उसके दोस्त कैंटिन से सस्ते सामान के लिए याद करते हैं.
* फौज में कभी पाॅलिटिक्स नहीं होती लेकिन ज्यादा पाॅलिटिक्स फौज के सबसे ऊपर होती है. मिशन पूरा होने भी इनसे सबूत मांगा जाता है.
* एक फौजी जगता है ताकि देश के लोग चैन से सो सके और कुछ लोग तो इस कदर सो जाते है कि उनके लिए खड़ा होना तो बहुत दूर की बात Normal respect भी नहीं देते.
* एक फौजी के शहीद होने से ज्यादा किसी हिरो के break up trand में रहते है.
* अमीर आदमी अमीर होने वाली चीजो में पैसा लगाता है और गरीब आदमी अपना पैसा अमीर दिखने वाली चीजों में लगाता है.
* आपका कोई कितना भी करीबी क्यो न हो, आपकी कामयाबी तब तक अच्छी लगेगी जब तक की आप उससे आगे नहीं निकल जाते.
* जब आप खुश होते है तो आप गाने की धुन पर ध्यान देते हैं. लेकिन जब आप दु:खी होते हैं तो आप गाने की लिरिक्स पर ध्यान देते हैं.
* आप कमाते है, नहीं कमाते है. कितना कमाते हैं? इस चीज को लेकर बाहर वालो से लेकर घर वालों तक का नज़रियाॅ बदल जाता है.
* यदि आपके आस पास लोग कम है तो इसमें आपकी कोई कमी नहीं हैं आपके पास पैसो की कमी भी हो सकती है.
* 90 प्रतिशत लोग किसी से argument होने के बाद वो सारे clever thought जो उस लड़ाई में दे सकते थे उसके बारे में सोचते हैं.
* जितनी लड़ाई दो भाई अपने बचपन में माँ-बाप को पास रखने के लिए करते है उससे कही अधिक बड़े होने के बाद न रखने के लिए करते हैं.
* एक indian mother अपने बेटी से उम्मीद करती है कि वो अपने husband को कंट्रोल करें और बेटा अपनी पत्नी को कंट्रोल करे.
* लोग कहते है कि प्यार खरीदा नहीं जा सकता. लेकिन इसके लिए लोगों ने कीमत बहुत बड़ी-बड़ी चुकाई है.
* लोग फोन गिरने पर परेशान हो जाते है और लोगो के गिरने पर हंसते हैं.
* लोगो को कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने उनके लिए क्या क्या किया है ? लोग सिर्फ यह याद रखते है कि आपने उनके लिए क्या नहीं किया है.
दोस्तो, आपको कुछ अनमोल तथ्य जिन्हे हम अनदेखा करते हैं, कैसे लगे ? हमें कमेंट करके जरूर बताइये. यदि आप चाहते हैं कि हम ऐसे ही Facts आपके लिए लेकर आये तो हमें ज्यादा से ज्यादा अपने सभी Social midea ग्रुपों में शेअर कीजिए. हम ऐसे ही आपका ज्ञान बढ़ाते रहेगें. यदि आपके पास कोई प्रेरणादायक कहानी, कविता या लेख मौजूद है जिसे आप यहाँ पब्लिश कराना चाहते हैं तो आप हमें Merajazbaamail@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हमें आपकी प्रतिक्रियाओं का इंतजार रहेगा.
                                                         धन्यवाद !!

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *