गंभीर से झगड़े के बाद विराट ने किसे कहा बॉस, इंस्टा पर कोहली का वीडियो वायरल

RCB के स्टार प्लेयर कोहली पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। LSG के खिलाड़ी नवीन उल हक और मेंटर गौतम गंभीर से भिड़ंत के बाद कोहली सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हालांकि, अब वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेलने के लिए दिल्ली आ चुके हैं।

कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया है कि क्रिकेट का असली बॉस कौन है।

दरअसल, विराट ने इंस्टाग्राम स्टोरी में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स का एक वीडियो शेयर किया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- ‘द रियल बॉस’। यह विव रिचर्ड्स का एक पुराना वीडियो इंटरव्यू है। इसमें वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद आईपीएल जैसी टी20 लीग खेलने की अपनी इच्छा के बारे में बात कर रहे हैं, अगर उनके समय ऐसा कुछ होता तो।

CD के साथ इंटरव्यू में उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप के प्रति अपने आकर्षण के बारे में बात की और कहा कि वह टी20 लीग में खेलना पसंद करते। रिचर्ड्स को अब तक के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। टेस्ट मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 86.07 का था। रिचर्ड्स ने कहा- मैंने यही कहा कि रेड बॉल क्रिकेट में मेरा काम खत्म होने के बाद आईपीएल या सीपीएल में खेल पाता। मुझे अच्छा लगता।

VK की टीम RCB का अगला मैच DC से छह मई को अरुण जेटली स्टेडियम में है। कोहली सोमवार को लखनऊ के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान के नवीन और मेंटर गंभीर से भिड़ गए थे। इसके बाद BCCI ने तीनों पर कार्रवाई की थी।

कोहली और गंभीर की 100 प्रतिशत मैच फीस और नवीन की 50 प्रतिशत मैच फीस काट ली गई थी। लखनऊ के खिलाफ मैच के दौरान कोहली बेहद आक्रामक नजर आए थे और लगातार स्लेजिंग कर रहे थे। 127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में मामला शुरू हुआ था।

विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और नवीन को देखकर कुछ इशारा किया। इस पर अफगानिस्तान के नवीन भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई। इस बहस के दौरान विराट ने अपने जूते की तरफ भी इशारा किया और उसमें से मिट्टी निकाली, मानो औकात की बात कर रहे हों। बाकी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो कोहली और अमित मिश्रा के बीच भी बहस हो गई। 

बैंगलोर की जीत के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे तो कोहली ने नवीन से कुछ कहा। कोहली के बोलते ही नवीन भी ताव में आकर कुछ बोलते दिखाई पड़े। यहां भी दोनों के बीच बहस होती है। इसके बाद कोहली जब बाउंड्री के किनारे चल रहे होते हैं तो लखनऊ के काइल मेयर्स से उनसे बातचीत करने लगते हैं। त

भी गंभीर आते हैं और मेयर्स को विराट से दूर ले जाते हैं और उनसे बातचीत करने से मना करते हैं। इसके बाद गंभीर कुछ कहते हैं जिस पर कोहली उन्हें पास बुलाते हैं और दोनों बेहद करीब आ गए। दोनों के बीच बहस देखने को मिली। अंत में कोहली और लोकेश राहुल के बीच लंबी बातचीत होती भी दिखी

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *