इरफान पठान का बड़ा खुलासा, गंभीर ने धोनी को इस तरह किया था परेशान, कैप्टन कूल ने भी दिया जबरदस्त जवाब

IPL 2023 में मंडे को इकाना स्टेडियम में लखनऊ और बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले के बाद सामने आयीं गम्भीर और विराट कोहली के “द्वंद्व” की चर्चा लगातार कम होने के बजाय और बढ़ती जा रही है.

वजह यह है कि एक के बाद एक किसी न किसी दिग्गज के बयान सामने आ रहे हैं,

 

खासकर इस मामले में गौतम का रिकॉर्ड विराट से कहीं भारी है. उनके पाकिस्तान खिलाड़ियों के साथ कई किस्से रहे हैं, तो उनकी मुंहफट बयानबाजी के एक नहीं, बल्कि कई सबूत हैं. गौतम के गंभीर किस्सों में एमएस धोनी भी शामिल रहे हैं.

फिर चाहे यह साल 2011 का विश्व कप हो, या फिर आईपीएल का 2012 का संस्करण. अब धोनी और गंभीर दोनों के साथ ही रूम शेयर करने वाले पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने खुलासा करते हुए कहा है कि कैसे गौतम ने रणीतिक रूप से धोनी को परेशानी में डाला.

पठान ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत में कहा, “जब गंभीर केकेआर के कप्तान थे, तो वह धोनी की ईगो से खेले. गंभीर इकलौते ऐसे शख्स रहे, जो सालों तक धोनी से खेलते रहे. गंभीर की रणनीति का जिक्र करते हुए पठान ने कहा कि धोनी के खिलाफ गौतम ने बेहतरीन फील्ड सेटिंग से भी उन्हें परेशान किया.

इरफान ने बताया कि यह साल 2016 में केकेआर और पुणे वॉरियर्स के बीच खेला गया मुकाबला था, जब गंभीर ने धोनी को परेशान करने के लिए किसी टेस्ट मैच जैसी फील्डिंग लगा दी. 

पूर्व लेफ्टी पेसर बोले कि उस मैच में धोनी तब बैटिंग के लिए आए, जब उनकी टीम का स्कोर चार विकेट पर 74 रन हो गया था. तब चावला बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे. ऐसे में गंभीर ने हालात का फायदा उठाते हुए धोनी के इर्द-गिर्द फील्डरों की तैनाती कर दी.

गौतम ने शाकिब, सूर्यकुमार और यूसुफ पठान को नजदीकी फील्डर के रूप में तैनात कर दिया. वह धोनी को बिल्कुल भी जगह नहीं देना चाहते थे. गंभीर जानते थे कि हालिया सालों में स्पिन के खिलाफ धोनी को समस्या रही है. 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *