IQ Test : इस फोटो को देख कर चकरा जायेगा दिमाग, जीनियस लोग ही पास कर सकते हैं आईक्यू टेस्ट

IQ Test : इंटरनेट पर आज कल एक फोटो काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में आप 29 खरगोशों को देख पा रहे होंगे। ये सभी अलग-अलग चेहरे बनाकर आपकी तरफ देख रहे हैं। अगर आप खुद को इंटेलीजेंट समझते हैं तो आप इस फोटो से संबंधित सवाल का जवाब ढूंढने में कामयाब हो सकते हैं।

इस पहेली को सुलझाने के लिए आपको फोटो को बारीकी से देखना पड़ेगा और इतने सारे खरगोशों में से एक सबसे अलग दिखने वाले खरगोश को ढुंढना होगा। आपको बता दें कि कुछ ही लोग इस फोटो में एक ऑड दिखने वाले खरगोश को ढूंढ पाये हैं।

अपने दिमाग के टेस्ट को शुरू करने से पहले आप टाइमर सेट कर लें, क्योंकि इस ऑप्टिकल इल्यूजन को सॉल्व करने के लिए आपके पास केवल 15 सेकेंड ही होंगे। अगर आप इस फोटो में अजीब या अलग दिखने वाले खरगोश को 15 सेकेंड में ढूंढ लेते हैं तो आप दिमाग (IQ Test) और आंखों के इस टेस्ट में पास हो जायेंगे।

IQ Test

IQ Test : ऐसे पता लगा सकते हैं सही जवाब

सही जवाब पता लगाने के लिए आपको तस्वीर को लगातार गौर से देखना है। इस फोटो में कुछ बनी हंस रहे हैं तो कुछ गाजर के साथ दिख रहे हैं, लेकिन कोई भी ऑड बनी आपको आसानी से नहीं मिलने वाला। अगर आपको टाइम खत्म होने के बाद भी सही जवाब मिल गया तो भी आपकी निगाहें अच्छी हैं, लेकिन अगर आप इस मुश्किल टेस्ट को पास नहीं कर पाए हैं तो नीचे इसके जवाब के बारे में बताया गया है।

इस फोटो में नीचे से दूसरी कतार में बैठा पांचवा खरगोश ऑड है। इसका कारण है कि यह अपने कानों और नाक के चारों ओर गहरे पीले रंग का पैटर्न रखता है, जो कि बाकी खरगोशों से बिल्कुल अलग है। कुछ सेकेंड्स में अपने आईक्यू लेवेल को टेस्ट (IQ Test) करना वाकई में यूजर्स के लिए काफी मजेदार है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *