ऋतुराज गायकवाड पर पैसों की बारिश, शुभमन गिल को भी मिली तगड़ी रकम तो मिचेल सैंटनर भी हुए मालामाल
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांच अपने चरम पर था। इस मैच में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है। गुजरात के लिए इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले राशिद खान प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने में कामयाब रहे हैं। जबकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए हैं।
इन खिलाड़ियों को भी मिली इनामी राशि
टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने वाली गुजरात टाइटंस की टीम के सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल को तगड़ी राशि पुरस्कार के तौर पर मिली है। उन्होंने इस मुकाबले में 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। उन्हें ‘ऑन द गो 4s का प्राइज मनी दिया गया। ऐसे में उन्हें 1 लाख का पुरस्कार मिला। कप्तान धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भले मुकाबले में हार गई लेकिन उनके लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड को ड्रीम 11 गेमचेंजर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
ऐसे में उन्हें 1 लाख की इनामी राशि दी गई। जबकि न्यूजीलैंड के मिचेल सैटनर को हर्बल लाइफ एक्टिव कैच ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। इसके लिए उन्हें ₹100000 की इनामी राशि प्रदान की गई।
चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड की विस्फोटक पारी
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 50 गेंदों पर 4 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाती हुई 184 की स्ट्राइक रेट से 92 रनों की शानदार पारी खेली थी। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे मोईन अली ने 17 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया था। उन्होंने आउट होने से पहले 23 रन बनाए। शिवम दुबे ने 18 गेंदों पर 19 रन और रायडू 12 रन बनाकर आउट हुए। टीम के कप्तान धोनी 7 गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे।