ना कोहली, ना रसेल, IPL के 20वें ओवर के सबसे आक्रामक बल्लेबाज हैं धोनी, क्रिक्रेट के सिक्सर किंग है ‘माही’

CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 13 रन बनाकर नाबाद लौटे. धोनी ने इस दौरान टी20 क्रिकेट में 20वें ओवर में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए. यह उपलब्धि हासिल करने वाले एमएस धोनी दुनिया के दूसरे बैटर बन गए हैं.

इस लिस्ट में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) हैं. पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से अपना जलवा बिखेर चुके हैं. धोनी पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 20वें ओवर में बैटिंग के लिए आए. इस ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पवेलियन लौट चुके थे.

इसके बाद धोनी ने सैम करेन की दूसरी गेंद का सामना किया जिसपर वह कोई रन नहीं बना सके. तीसरी गेंद पर उन्होंने दौड़कर एक रन लिया. चौथी गेंद पर डेवोन कॉनवे ने सिंगल लेकर धोनी को स्ट्राइक दिया. फिर धोनी ने पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार दो छक्के जड़कर टीम का स्कोर 200 पर पहुंचाया.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने 27वीं बार आईपीएल में 200 का स्कोर बनाया. यह इस टी20 लीग में किसी टीम का सर्वाधिक है. धोनी आईपीएल के 20वें ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर हैं. उन्होंने 20वें ओवर में अभी तक 290 गेंदों का सामना किया है जिसमें उनके बल्ले से 709 रन निकले हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कायरन पोलार्ड हैं जिन्होंने आईपीएल में 20वें ओवर में 405 रन जोड़े हैं।

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में 20वें ओवर में अभी तक 74 छक्के और 73 चौके जोड़ चुके हैं. उन्होंने टी20 करियर में अपने 13.28 प्रतिशत रन आखिरी ओवर में बनाए हैं.

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में 20वें ओवर में 15वीं बार 2 छक्के उड़ाए. यह किसी भी बैटर का सर्वाधिक है. माही ने आईपीएल में 20वें ओवर में अभी तक 59 छक्के जड़े हैं. यह आईपीएल इतिहास में किसी बल्लेबाज का सर्वाधिक है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कायरन पोलार्ड हैं जिन्होंने 33 छक्के उड़ाए हैं।

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के 16वें एडिशन में जिस तरह से निचले क्रम में आकर ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है. विंटेज धोनी की बैटिंग फैंस को देखने को मिल रही है. वह पहले की तरह अभी भी पारी को छक्के के जरिए अपनी स्टाइल में फिनिश कर रहे हैं

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *