Interview Questions : लकड़ी से बनी हुई ऐसी कौन सी चीज होती है जो आरा या मशीन से नहीं काटी जा सकती है
Interview Questions : आईएएस आईपीएस की तैयारी के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू परीक्षा भी होती है। लगभग लिखित परीक्षा कैसे ना कैसे कर के पास हो ही जाती है लेकिन इंटरव्यू बात करना बहुत ही मुश्किल होता है, क्योंकि इंटरव्यू में ऐसे-ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं कि सामने बैठे वाले के पसीने छूट जाते हैं। ऐसे में मार्गदर्शन करने के लिए कई लोग अलग-अलग जगह और चीजों का सहारा लेते हैं। इसके बावजूद भी सफल नहीं होते हैं लेकिन आज हम आपके सामने कुछ ऐसे प्रश्न में लेकर आए हैं जो इंटरव्यू में पूछे जाते हैं।
Interview Questions : प्रश्न जो इंटरव्यू में पूछे जाते हैं
मीठे पानी का सबसे बड़ा जलाशय कोन सा है?
मीठे पानी का सबसे बड़ा जलाशय ग्लेशियर है।
अंग्रेजी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला अक्षर कौन सा है?
अंग्रेजी अक्षर 26 होते हैं जिसमें E अक्षर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
रवांडा की राजधानी क्या है?
किगाली।
लकड़ी से बनी ऐसी कौन सी चीज है जिसे आ रहा है या कोई मशीन नहीं कर सकती है?
लकड़ी का बुरादा यह किसी लकड़ी के काटे जाने के बाद ही निकलता है और यह इतना छोटा होता है कि इसे किसी मशीन या आरा से नहीं काटा जा सकता है।
ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप दिनभर उठाते रखते हैं और इसके बिना आप कहीं नहीं जा सकते हैं?
आपके कदम किसी भी स्थान से जाने के लिए आपको कदम की आवश्यकता जरूर होती है। कदम उठाकर ही रखा जाता है इसके बिना हम ना तो कहीं जा सकते हैं और ना ही कहीं आ सकते हैं।