इंटरव्यू का सवाल झूठ बोलते समय शरीर का कौन सा अंग सबसे ज्यादा गर्म होता है
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए इंटरव्यू होना बहुत ही आवश्यक होता है क्योंकि अगर लिखित परीक्षा पास कर ली जाती है तो उसके बाद इंटरव्यू अवश्य होता है, और इंटरव्यू में ऐसे ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं कि एक बार तो सामने वाले का सिर ही चकरा जाता है। ऐसे में आज हम आपके सामने कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो इंटरव्यू में पूछे जाते हैं।
सवाल जो इंटरव्यू में पूछे जाते हैं
सती प्रथा का विरोध किसने किया था?
राजा राम मोहन राय ने।
चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन तंत्र गड़बड़ा जाता है। इसके अलावा दांतों में पायरिया होने की भी संभावना रहती है।
खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो कभी भी खराब नहीं होती है?
शहद।
दुनिया के किस देश में कुत्तों को पालना कानूनन अपराध है?
आइसलैंड।
वह कौन सी चीज है जिसके फटने पर आवाज नहीं होती है?
दूध।
पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
शीलातैल।
भारत के किस शहर को गुलाबी शहर कहा जाता है?
जयपुर।
मध्यरात्रि के सूर्य का देश किसे कहा जाता है?
नार्वे।
स्वास्थ्य मनुष्य 1 मिनट में कितनी बार सांस लेता है?
15 से 16 बार।
झूठ बोलते समय शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है?
कान।
एक आदमी 8 दिन तक बिना नींद लिए कैसे रह सकता है?
रात में सो कर रह सकता है।
भारत के अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहां हुई थी?
बर्मा के रंगून में।
1857 के विद्रोह में रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था?
तात्या टोपे।
भारतीय रेल की डीजल इंजन विनिर्माण इकाई कहां स्थित है?
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में।
कौन सा पठार एशिया की छत कहलाता है?
पामीर का पठार।
Also Read : Interview Questions : इंटरव्यू में पूछा गया सवाल, पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
Related Posts

Interview Questions : इंटरव्यू में पूछा गया सवाल, पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?

Knowledge Facts : दुनिया का सबसे पहला सोने का होटल कहां पर मौजूद है जानिए ऐसे ही रोचक सवाल
