How to start earning with nexmoney app in hindi

Nexmoney earning app review

दोस्तों, आज की पोस्ट How to start earning with nexmoney app है. यह Auto binary income plan हैं. nexmoney से पैसे कैसे कमायें? अगर आपके मन में भी यह प्रश्न चल रहा है तो आप सही जगह पर हैं. आज मैं आपको बताऊंगा कि nexmony क्या है? कैसे काम करता हैं?

सबसे पहले हम बात करेगें कि क्या nexmoney genuine है. क्या हम इस एप के जरिये पैसे कमा सकते हैं ? तो इसका जवाब हाँ है क्योकी nexmoney एक Genuine कम्पनी है और इससे जुड़कर पैसे कमा सकते हैं.

इस एप को google play store पर 10 लाख से भी अधिक लोगो ने डाउनलोड़ किया है और 25000 से भी अधिक review मिल चुके हैं. सबसे बड़ी बात इसकी rating की आती है जो 4.1 की हो चुकी है. जो अच्छी rating मानी जाती है. यदि इस एप से earning नहीं हो रही होती तो इतनी अच्छी rating मिलना मुश्किल होता.

कोरोना काल में online portals का use बड़ा है. आने वाले समय में ज्यादातर लोग डिजिटल प्लेटफाॅर्म का उपयोग अधिक से अधिक करेगें. नोटबंदी के समय डिजिटल इंडियां पर जोर दिया गया. इसी को ध्यान में रखते हुए एक नये बिजनेस की शुरूआत हुई जिसका नाम है nexmoney.

मैनें इस पाॅस्ट में लगभग सभी Question के जवाब कवर किये हैं. हो सकता कि यह पाॅस्ट थोड़ा लम्बा हो जाये तो जरा थैर्य बना कर रखें. क्योकि बिना धैर्य के कुछ भी प्राप्त नहीं होता. आपका धैर्य पूरे nexmoney सिस्टम को समझने में मदद करेगा.

Nexmoney app सर्विस based B2B (business to business) एप है. इसके जरिये आप अपना मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, movie tickets, shoping किसी भी साइट या नेटवर्क से कर सकते हैं. जिसका आपको 2% cash back और 1% reward point मिलेगें. एक रिवार्ड पाॅइंट की कीमत एक रूपये के बराबर ही है. जिसे आप अन्य चीजो में consume कर सकते हैं.

 

कैसे हुई इस बिजनेस की शुरूआत ?

नेक्समनी का पूरा नाम Nexmoney inventive information technology Pvt. 11 दिसम्बर 2013 में लांच हुई थी. इसके बाद जनवरी 2017 में इसे पूरे भारत में लांच कर दिया गया. कम्पनी का Head office पुणे में है. कम्पनी के CMD Mr. “अभिषेक कुमार बर्मन” जी है. इनको google ने यंग चैयरमैन और best selling app के अवाॅर्ड से नवाजा है.

Nexmoney app मेड इन इंडियां एप है. 

इस एप के जरिये आप Paytm वाले सारे काम इस एप से कर सकते हैं. आप जो भी काम करेगें आपको कुछ न कुछ जरूर मिलेगा.

आप पढ़ रहे हैं: How to start earning with nexmoney app

 

how to start earn with nexmoney app

 

 ID कैसे बनाये ?

  • सबसे पहले आप google के play store में जाकर एप को डाउनलोड करें.
  • उसके बाद एप को open करें.
  • sign up में click करें.
  • Referral name डालें…Check पर click करें, conform करें.
  • मोबाइल नम्बर डाले.
  • E-mail id डाले.
  • User name डाले, check पर click करें. (user name बनायें)
  • Full name डाले. (Name as per pan card details)
  • Creat password ( Ex : vijay@275)
  • Confirm password (same password डाले)
  • I accept…पर click करें.
  • Sign up करें. OTP आयेगा उसे डालते ही आपकी Id Complit हो जायेगी.

जैसे ही आपकी ID बनती है आपको तुरंत 50 reward point मिल जाते हैं.

 

Read: Dunzo online start up story in hindi

 

Reward points का इस्तेमाल कैसे होता है? 

आप रिवाॅर्ड पाॅइंट का उपयोग मोबाइल रिचार्ज, DTH, vouture, deta card recharge करके इस्तेमाल में ले सकते है. आप जब भी इन सर्विस का रिचार्ज करते है आपका 1% रिवार्ड पाॅइंट use हो जाता है. यहा ध्यान देने वाली यह है कि 1 रिवाॅर्ड पाॅइंट की कीमत 1 रूपये के बराबर होती है.

मान लीजिए आपने 500 रूपये का फोन रिचार्ज कराया तो आपके 5 reward point use हो जायेगें और बचें 495 रूपये में 2% cash back मिलेगा मतलब 9.80 रूपये कैश बैक के रूप में मिल जायेगें. अब आपके 485.20 रूपये Pay करने पडेगें. तो आपके 500 का एक रिचार्ज करने पर 15 रूपये बच जाते हैं.

 

Reward point कैसे earn करें ?

  • जब आप nexmoney की प्राइम मेम्बरशिप लेते है तो आपको तुरंत 1500 reward point earn होते है.
  • जब कोई आपकी रेफरल Id से एप इंस्टाल करता है तो Per Id पर आपको और जो इंस्टाॅल करता है उसे 50 reward point earn होते है.

 

 किस प्रकार कमाते है ?

जब आप Nexmony के प्राइम मेम्बर बन जाते है तो अपनी रेफरल लिंक से किसी को जोड़कर पैसा कमा सकते हैं. आपको प्रत्येक Id पर 300 रूपये रेफरल के मिलते है.

Income calculation 5 के अनुसार अगर आप 1st level पर केवल 5 लोगो को add करते हैं और वह सभी आगे 5-5 लोगों को add करते है तो आपकी कमाई कुछ इस तरह से होगी.

Commission details up to 10 LEVEL/10 लेवल तक इनकम मिलती है जो इस तरह है:

LEVEL: 1 – 300 ❎ 5 ➡ 1500 Rs

LEVEL: 2 – 30   ❎ 25 ➡ 750 Rs

LEVEL: 3 – 45   ❎ 125 ➡ 5625 Rs

LEVEL: 4 – 60   ❎ 625 ➡ 37,500 Rs

LEVEL: 5 – 75   ❎ 3125 ➡ 2,34,375 Rs

LEVEL: 6 – 90   ❎ 15625 ➡ 14,06,250 Rs

LEVEL: 7 – 105 ❎ 78125 ➡ 82,03,125 Rs

LEVEL: 8 – 120 ❎ 3,90,625 ➡ 4,68,75000 Rs

LEVEL: 9 – 135 ❎ 19,53,125 ➡ 26,36,71,875 Rs

LEVEL: 10 -150 ❎ 97,65,625 ➡ 1,464,843,750 Rs

ऊपर दी गई Calcultion हर member ke द्वारा 5 लोगों को ऐड करने की हैं, लेकिन आप यहाँ Unlimited Member ऐड कर सकते हैं.

आप पढ़ रहे हैं: How to start earning with nexmoney app

और पढ़ेcause of prevention of depression in hindi

इस प्लान को ज्वाॅइन कैसे करें ?

प्लान को join करने के लिए आपको इसकी mamber ship लेनी होगी. इसके लिए आपको 1500 रूपये + 18% GST 270 रूपये कुल मिलाकर आपको 1770 रूपये life time mamber ship के लिए देने होगें.

 

आइये आपको इसके प्राइम मेम्बर शिप बनने के फायदे बताते हैं.

जब आप प्राइम कस्टमर बन जाते है तो आपको 1500 reward point मिल जाते हैं जिनका उपयोग आप शोपिग, बुकिग, रिचार्ज और बाकि कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं. एक रिवाॅर्ड पाँइंट की कीमत एक रूपये के बराबर होती है.

 

nexmoney से कमाने के अन्य तरीके

1- Cash back earning

प्रिमियम कस्टमर बनने के बाद, अगर आप कोई पेमेंट करते हैं तो इसके लिए आपको कुछ कैश बैक मिलता है. वह कैश जब 500 रूपये हो जाये तो आप उसे अपने बैंक में कभी ट्रांसफर कर सकते हैं.

2- Refrel income 

refrel के बारे में आप पहले ही जान चुके है. आप रेफरल करके इनकम कर सकते हैं. यहां आप कितना भी रेफरल कर सकते हैं. इसकी कोई लिमिट नहीं है. अगर आप 5 लोगों को रेफरल करते है तो आप 300 per Id के हिसाब से 1500 रूपये कमा सकते हो.

3- Royalty income

आपको silver हो जाने पर royalty 1%, gold होने पर 2%, diamond होने पर 3%, crown diamond rayalty 1% यह कम्पनी के टर्नओवर में से मिलती हैं.

4- Repurchase income

जब आपके डाउन लाइन में कोई purchasing करता है तो आपको सभी प्रकार के 10 लेवल तक 25% तक का cash back मिलता है.

आप Earning को कितने प्रकार से Use कर सकते हैं ?

1- Own usage 2- Redeem 3- IMPS 4- Wallet to wallet 

1- Own usage

आप nexmoney wallet को अपना रिचार्ज, बिल पेमेंट और दूसरे कामो में कर सकते हैं.

2- Redeem 

आपके wallet में 500 रूपये हो जाने के बाद कभी भी डायरेक्ट बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं. जो की 3 से 4 कार्य दिवस में आपके खाते में पहुँचा दिया जाता है.

3- IMPS

अगर आप हाथो-हाथ पैसा भेजना चाहते है तो आपको 1% का चार्ज extra देना होता है और आप मिनिमम 500 रूपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं. यदि आपका कोई मित्र है जो इस एप से जुड़ा हुआ है आप उसे nexmoney wallet से पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकते हैं.

4- Wallet to wallet transfer

यदि आपका कोई जानने वाला nexmony app यूज करता है तो आप उसके wallet में पैसे transfer कर सकते हैं. यह एक दम आसान हैं. आपको बस उस व्यक्ति का मोबाइल नम्बर और धन राशी डालकर send करना होता हैं. मगर आप जितने पैसे ट्रांस फर कर रहें हैं उतने पैसे आपके wallet में होने चाहिए.

 

Read:Successful personalities whole world in hindi

 

सभी सर्विस में कितना क्या मिलता है ?

  • Mobile recharge (all network get 2% commission) and 1% reward point
  • Insurance 2 to 5% commission
  • DTH, deta card 2% commission
  • E bill (free service)
  • Gas booking (free service)
  • Pan card (free service)
  • You can redeem your refrrel income (minimum withdraw limit 500/- Rs.)
  • IMPS (bank money transfer with 1% extra charge)
  • Bus booking (5% cash back)
  • Hotel booking 8 to 10% discount
  • Flight booking get 3% cash back
  • Online shoping (Amazon, flipcart, myntra, ebay etc get 2% cash back)
  • Movie ticket booking 10% cash back

आप पढ़ रहे हैं: How to start earning with nexmoney app

इस बिजनेस के डाॅक्यूमेंट क्या हैं ?

How to start earning with nexmoney app

how to start earning with nexmoney app

 

how to start earning with nexmoney app

 

how to start earning with exmoney app

how to start earning with nexmoney app

आप इस लिंक को click करके ज्वाॅइन कर सकते हैं.

Nexmoney app download link

Nexmoney में करियर 

नेक्समनी में करियर के तौर पर विकल्प की बात करें तो हमारे देश में अन्य बहुत सी MLM कम्पनियां हैं, जो काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं.

जैसे:- Modi care, vestige, Forever livings, AWPL जैसी बहुत कम्पनियां है जिनके पास ज्यादा रेंज के प्रोडक्टस हैं. इसलिए ऐसा बिल्कुल नहीं है कि डायरेक्ट सेलिग के लिए Nexmoney अकेला विकल्प है. लेकिन सर्विस बेस पर देखा जाये तो यह देश का पहला एप है.

क्या Nexmoney से जुड़ना चाहिए ? 

यह फैसला पूरी तरह से आपका होना चाहिए. आपको सबसे पहले प्लान देखकर खुद पर विश्वास होना चाहिए.
आपकी जानकारी के लिए बता दूे, MLM की सफलता दर मात्र 0.04% है. अर्थात 1 लाख लोगो में से केवल 40 से भी कम लोग सफल होते हैं और सबसे बड़ी बात MLM में सफल होने के लिए 2 से 3 साल लगातार मेहनत की जरूरत होती है. इसलिए पूरा प्लान समझने के बाद ही किसी प्लान को चुने. अन्यथा ऐसा होगा कि आपको तैरना आता नहीं और आप समुद्र में कूद जायें.

दोस्तों! उम्मीद करता हूँ कि आपको nexmoney से पैसे कमाने वाली पोस्ट रिव्यू How to start earning with nexmoney पसंद आई होगी. यदि आपके पास कोई सवाल या लेख है जो हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप कमेंटस  बाॅक्स के जरिये अपनी बात हम तक पहुंचा सकते हैं या Merajazbaamail@gmail.Com पर मेल कर सकते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *