Quora से जुड़कर कैसे कमाएं | How to earn money with Quora in Hindi

Quora Partner program के तहत दे रहा हैं पैसे कमाने का मौका – जानिए पूरी जानकारी 

आज से कुछ साल पहले की बात की करें तो Google या You tube को छोड़कर शायद ही कोई कम्पनी हो जो भारत में Advertisement  का डारेक्ट Split revenue का अपने पब्लिर्श को देती होगी.
Indirect earning तो बहुत सारी कम्पनी Provide करती थी. उसके बाद फेसबुक Video article monetize के साथआया. लेकिन अब इसी फिल्ड में एक नया नाम शामिल हो गया हैं और वो नाम हैं Quora का जो Direct split revenue देने के लिए अपने मेल के द्वारा Invite कर रहा हैं ।
आप इसे हल्के में मत लीजियें. ये प्रश्न-उत्तर Globally professional  प्लेटफार्म हैं. आप इसकी ताकत का अदांजा इसी बात से लगा सकतें हैं कि Quora ने Yahoo answer को धूल चटाकर बाहर कर दिया.
अब इन्होने पूरा Partner program launch किया हैं. You tube की तरह Video question-answer program भी Launch किया हैं.

आखिर Quora क्या हैं ?

Quora ऐसा Platform हैं, जहाँ से आप अपने पसंद के Questin & Answer कर सकते हो. 
Quora की खास बात यह हैं कि आप अपनी जानकारी को जिस भी प्लेटफार्म से जुटाते हैं, वहाँ से आपको 100% Answer नहीं मिल पाते लेकिन Quora का Accuratealgoridam उन Questions & Answer को Top पर रखता हैं, जिसकी वजह से आप जब भी कोई  शब्द सर्च करते हैं, तो आप Hyper link से डायरेक्ट Quora के पेजपर Land हो जाते हैं.
Quora पहली बार 2009 में पब्लिक हुआ था और इसको बनाने वाले दो लोग हैं. 
Adam D’ Angelo, Charlie cheever ये दोनों पहले Facebook में जाँब करते थे. 
Ahrefs के latest report  के हिसाब से Quora 7 करोड़ 20 लाख से भी ज्यादा Organic knowledge google पर rank करतें हैं. 12 करोड़ 30 लाख से भी ज्यादा Organic traffic हैं. इस हिसाब से इसके Traffic की value 5 करोड़ 43 लाख USD हैं.

Quora के फायदें (Benifits of quora)

आपको एक ही सवाल की अलग-अलग लोगों की राय मिल जायेंगी. क्योकि हम पर इसके Income partner program के बारे में बात कर रहें हैं, इसलिए हम Blogger के हिसाब से फायदे की बात करेगें.
* आप अपने ब्लाँग की ब्रांडिग कर सकते हैं.
* अनलिमिटेड बेवसाइट ट्रैंफिक :- 200 million से भी ज्यादा Unique visitor आते हैं, हर महिने और इन ट्रैफिक की सबसे बडी खास बात हैं की यह खुद Quora website के नहीं होते हैं. ये ट्रैफिक होते हैं लोगो के सवाल-जवाब पर आप भी बेहतर जवाब देते हैं, तो आपकी बेवसाइट पर Monthly लाखो Visitors मिलेगें.
* सर्विस प्रमोशन :- बहुत से ऐसे Companies और blogger हैं, जो website development, video making, seo जैसी सर्विस प्रोवाइड करते हैं, उनके लिए Quoraसबसे best platform हैं. क्योकि यह Google पर Rich answer feature के साथ सबसे पहले Rank करता हैं और जब Customer internet पर ऐसे किसी Company जैसे की Best app developer company in india सर्च करते हैं, तो उनको सबसे पहले Quora ही मिलता हैं.
* Product बेचना :- अगर आपने कभी इस बेवसाइट को खोला हैं, तो आपने देखा होगा की बहुत से Product review हिंदी, अंग्रेजी के साथ दुनियाँ की 19 भाषा में शेयर कियें होते हैं. जिनके Review के नीचे Product का By link दिया होता हैं.
इस तरह से बहुत से Affiliate marketer और Companies अपने Product को Sell करतें हैं.

Quora join कैसे करें ?

अगर आपका Quora पर A/C नहीं बना हैं, तो आप Quora monetization partner program के लिए योग्य नहीं हैं, इसलिए आपका सबसे पहले A/C बनाना होगा. A/C बनाने के लिए यहाँ पर किसी भी तरह का Sign up option नहीं मिलेगा, केवल एक User 2 तरीके से इसमें log in कर सकता हैं. 
G mail, facebook इन दोनो में जो भी A/c हैं User किसी एक का इस्तेमाल करके इसमें log in कर सकतें हैं और अपना Profile बना सकते हैं. 

Quora partner Program क्या हैं ?

यह एक तरह का Monetization program हैं. जैसा की बाकी के सभी Adnetwork पर होता हैं. जिस तरह से You tube, blog, mobile app, facebook होने के बाद ही हम Adsence के लिए apply कर सकते हैं. ठीक उसी प्रकार Partner program से जुड़ने के लिए User के पास Quora a/c होना चाहिए
अभी यह revenue monetization feature सभी Quora member के लिए Open नहीं हुआ हैं. 
इसका मुख्य कारण हैं कि इसके लिए कोई Apply करने के Form या Link नहीं हैं. चूकि अभी यह Program जल्दी में Start किया गया हैं, इसलिए Quora team चाहती हैं कि अभी केवल उसी Member को दिया जायें जो पूरी तरह से इसके लायक है. 
Quora member तक Mail Invitation के द्वारा भेजा जा रहा हैं. 
अगर आपको इस प्रोग्राम से जुड़ना हैं तो इसके लिए आपको Quora a/c पर बेहतर बनाना होगा और आप इन Tips के मदद से बना सकते हैं. 
A/c बनाने के बाद आप Clera profile picture के साथ Update करें.
* Bio में अपने Experience और Knowledge के बारे में बतायें और जो भी Profile पर पूँछा गया हो उसका सही जवाब लिखें.
* कभी भी Answer में ऐसे Link ना लगायें जिसकी जरूरत ना हो.
* Quora पर हर एक उस Question का जवाब लिखे जिसके बारे में आपको अच्छे से जानकारी हो और कोशिश करें की Content original हो कही से Copy ना हो.
* Answer के साथ-साथ आप Question भी करें लेकिन बहुत ज्यादा Question ना करें. Blog बनायें और उस पर अपने Experince के बारे में Share करें.
Note- यह जानकारी हमने My smart support you tube chanel से जुटाई है.
दोस्तों, अगर आप इन Tips को सही तरीके से Follow करते हैं, तो कुछ समय पर आपके Answer और Question पर हजारों-लाखो Viewer आने लगेगे और कुछ दिन बाद आप Quora team की नजर में आ जायेगें और आपको Quora partner program के साथ Monatization करने का मौका मिल जाऐगा.
धन्यवाद !

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *