आईपीएल में इस मामले में धोनी से आगे निकले पांड्या, हर कोई कर रहा तारीफ
IPL 2023 का घमासान जारी है, इंडिया के त्योहार आईपीएल का रंग चरम पर है, धोनी कोहली के प्रदर्शन के बावजूद एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने अपनी कप्तानी से धोनी से भी आगे निकल गए हैं
पांड्या की कप्तानी में गुजरात का कमाल
गुजरात टाइटन्स की टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में कमाल कर रही है। पिछले सीजन की चैंपियन गुजरात ने इस सीजन 7 में से 5 मैच जीते हैं और प्वाइंट टेबल में 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है।
पिछला मैच 55 रन से जीता
पिछले मुकाबले में गुजरात ने मुंबई इंडियंस को 55 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही हार्दिक पांड्या आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं।
धोनी को पीछे को छोड़ा
आईपीएल के 35वें मुकाबले में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात ने मुंबई को हराया है। इस जीत के साथ वह आईपीएल के कम से कम 20 मैचों में कप्तानी करने वाले सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स से कप्तान एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल, मंगलवार को जब गुजरात ने मुंबई को हराया तो कप्तानों की सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि ये लिस्ट यूनतम 20 मैच में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की है। जिसमें पांड्या टॉप पर हैं। लिस्ट में शामिल हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में अब तक 21 मैचों में टीम की कप्तानी की है।
21 में से जीते 15 मैच
21 मैचों में कप्तानी करने वाले पांड्या ने 15 में जीत दर्ज की है, जबकि पांच मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। यानी के हार्दिक का जीत प्रतिशत 75 है और वह इस लिस्ट में सबसे टॉप पर हैं। आपको बता दें कि 2022 से ही पांड्या गुजरात की कप्तानी कर रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने 217 मैचों में कप्तानी करते हुए 128 जीत दर्ज की हैं, जबकि 88 हार मिलीं। इस लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर हैं। माही का विनिंग परसेंट 58.99 है। इस लिस्ट में रोहित शर्मा 8वें नंबर पर हैं, उनका विनिंग परसेंट 56.08 का है। रोहित से आगे सचिन तेंदुलकर, स्टीव स्मिथ, अनिल कुंबले, ऋषभ पंत और शेन वार्न हैं।