हैदराबाद ने राजस्थान के जबड़े से छीनी जीत, इस बल्लेबाज ने अंतिम गेंद पर लगाया छक्का

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को आईपीएल 2023 का 52वां मुकाबला खेला गया. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए इस मैच में RR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 214 रन बनाए.

सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) शतक से चूक गए. जवाब में हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए और 4 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया. इस सीजन यह हैदराबाद की चौथी जीत है.

17 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट पर 171 रन था. सनराइजर्स को जीत के लिए 18 गेंदों में 44 रन चाहिए थे. हैदराबादी के बल्लेबाजों ने बढ़िया बल्लेबाजी करके आखिरी गेंद में छक्का जड़कर राजस्थान के जबड़े से जीत छीन ली.

19वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स ने पहले लगातार तीन छक्के लगाए और फिर एक चौका जड़ा. हालांकि, पांचवीं गेंद पर वह आउट हो गए. इसके बाद लास्ट बॉल पर मार्को यानसेन ने दो रन लिए. अब 6 गेंदों में हैदराबाद को 19 रन बनाने हैं. 

चहल ने तीन रन देकर चटकाए 2 विकेट

18 गेंदों में 44 रन चाहिए थे. चहल ने सिर्फ तीन रन देकर दो विकेट ले लिए और मैच राजस्थान की झोली में डाल दिया. चहल ने पहले राहुल त्रिपाठी को आउट किया और फिर एडन मार्करम को पवेलियन भेजा. 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *